गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Rohit Sharma, fifth ODI
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 अक्टूबर 2018 (22:19 IST)

विराट और रोहित के बीच दिलचस्प मुकाबला, कौन जीतेगा बाजी?

विराट और रोहित के बीच दिलचस्प मुकाबला, कौन जीतेगा बाजी? - Virat Kohli, Rohit Sharma, fifth ODI
तिरुवनंतपुरम। भारत गुरुवार को विंडीज के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम वनडे में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा और इसके साथ ही सीरीज के 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली तथा उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच भी दिलचस्प मुकाबला होगा।


भारत के दोनों दिग्गज बल्लेबाज इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। विराट ने चार मैचों में तीन शतकों की मदद से 420 रन बनाए हैं जबकि रोहित ने चार मैचों में दो शतकों की मदद से 326 रन बनाए हैं।

विराट का 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' के लिए दावा काफी मजबूत नजर आता है। रोहित भी बहुत पीछे नहीं हैं और पांचवें मैच में एक और मैच विजयी शतक उन्हें 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बना सकता है। भारतीय कप्तान ने 4 मैचों में 140, नाबाद 157, 107 और 16 रन बनाए हैं जबकि रोहित ने चार मैचों में नाबाद 152, 4, 8 और नाबाद 162 रन बनाए हैं।

विराट अपने करियर में 6 बार 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बन चुके हैं और 7वीं बार 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बनते ही वह विवियन रिचर्ड्स, हाशिम अमला, क्रिस गेल, युवराज सिंह, सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे, जो 7-7 बार 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बन चुके हैं।

रोहित अपने करियर में 4 बार 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बने हैं। वनडे में सर्वाधिक 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है, जो 15 बार 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बने हैं। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या 11 और दक्षिण अफ्रीका के शान पोलाक 9 बार 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बने हैं।
ये भी पढ़ें
नोवाक जोकोविच फिर से नंबर एक के सिंहासन पर काबिज होंगे