शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli removed from ODI captaincy as Rohit Sharma becomes new white-ball captain
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (20:35 IST)

विराट कोहली से छिनी वन-डे की कप्तानी, रोहित नए कप्तान, रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटाया

विराट कोहली से छिनी वन-डे की कप्तानी, रोहित नए कप्तान, रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटाया - Virat Kohli removed from ODI captaincy as Rohit Sharma becomes new white-ball captain
नई दिल्ली। विराट कोहली को भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और राष्ट्रीय चयन समिति ने 2023 वन-डे विश्व कप तक रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया है।
 
एक अन्य अहम घटनाक्रम में अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटा दिया गया है। उनकी जगह रोहित उपकप्तान होंगे।
 
बीसीसीआई ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें रविंद्र जडेजा, स्पिनर अक्षर पटेल और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल फिटनेस समस्याओं के कारण नहीं है। हनुमा विहारी ने टीम में वापसी की है जबकि खराब फॉर्म के बावजूद तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टीम में हैं।
 
टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
 
स्टैंडबाय : नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।
ये भी पढ़ें
स्टोक्स की 4 नो बॉल में से वॉर्नर के विकेट वाली गेंद पर अंपायर ने किया नो बॉल का इशारा (वीडियो)