बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli drew ire amid glommy news regarding General Vipin Rawat
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (19:26 IST)

देश जनरल रावत के लिए कर रहा था दुआएं, विराट कोहली ने अपलोड किया बचकाना फोटो तो गुस्सा हुए नेटिजन्स

देश जनरल रावत के लिए कर रहा था दुआएं,  विराट कोहली ने अपलोड किया बचकाना फोटो तो गुस्सा हुए नेटिजन्स - Virat Kohli drew ire amid glommy news regarding General Vipin Rawat
देशवासी आज जहां जनरल विपिन रावत की सलामती कि दुआएं मांग रहे थे वहां विराट कोहली ने एक बचकानी फोटो ट्विटर पर अपलोड करके आफत मोल ले ली।  उनको इस फोटो पर काफी खरी खोटी सुननी पड़ी।

गौरतलब है कि वायुसेना का एक एमआई-17 वी 5 हेलीकाप्टर आज तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हेलीकाप्टर में रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी सवार थे।

वायुसेना ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है। वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिये गये।हालांकि शाम को वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल से जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी की मृत्यु की पुष्टि की।

इस बीच, चेन्नई में रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में चार अधिकारियों की मौत हो गयी और तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है।

इससे ठीक बाद एक न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर सामने आयी थी कि हेलीकॉफ्टर में मौजूद 14 में से 13 लोगों की जाने चली गई हैं।सोशल मीडिया पर लगातार विपिन रावत की सलामती की दुआएं जारी है।

बड़े नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक ने विपिन रावत के लिए ट्वीट किया लेकिन विराट कोहली ने एक फोटो डाला जिसको उन्होंने खुद को एक बच्चे की तरह पेश किया।

किसी और दिन इस फोटो पर फनी कमेंट्स आते लेकिन दुख के दिन आज ऐसे फोटो पर विराट कोहली को नेटिजन्स का गुस्सा सहना पड़ा।

कुछ ऐसे आए कमेंट्स