रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Pays Tribute To Victims Of 26/11 Attack
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (15:14 IST)

विराट कोहली ने 26/11 के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

विराट कोहली ने 26/11 के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि - Virat Kohli Pays Tribute To Victims Of 26/11 Attack
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को वर्ष 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले की 11वीं सालगिरह पर मारे गये पीड़ितों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
 
पिछले काफी समय से मुंबई में ही रह रहे विराट ने ट्वीट कर कहा कि 26/11 हमले में अपनी जान गंवाने वाले शूरवीरों और मासूम लोगों को मेरी श्रद्धांजलि। वे लोग चले गए हैं, लेकिन उन्हें भूलाया नहीं जा सकता है।
 
2008 में 26 नवंबर के दिन मुंबई के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था जो अगले तीन दिनों तक चला, जिसमें करीब 166 लोगों की मौत हो गई। भारत के इतिहास में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला था।
 
भारतीय कप्तान के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा, टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, ईशांत शर्मा ने भी मुंबई में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
पुजारा ने लिखा- 26/11 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों और वे जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगा दी, उनके लिए हमारी श्रद्धांजलि।
 
मुंबई के रहने वाले रहाणे ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे आज भी याद है कैसे 26/11 को हमले में पूरा शहर रुक गया था। हमारे सैनिकों ने क्या साहस दिखाया, वे अपार सम्मान के हकदार हैं। उन सभी के लिए हम सदा प्रार्थन करेंगे।
ये भी पढ़ें
'नवाब नगरी' लखनऊ के खेल प्रेमी साइना नेहवाल से खफा, चाहते हैं कार्रवाई