सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कर्नाटक पर बड़ी जीत
सूरत। कप्तान सूर्यकुमार यादव की नाबाद 94 रन की तेजतर्रार पारी की बदौलत मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग के ग्रुप बी मैच में सोमवार को यहां कर्नाटक को 7 विकेट से हराया, जबकि हरियाणा और तमिलनाडु भी अपने-अपने मैच जीतने में सफल रहे।
कर्नाटक के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने बेहतरीन फार्म में चल रहे सूर्यकुमार की पारी की मदद से 19 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की। सुपर लीग में यह कर्नाटक की पहली हार है। सूर्यकुमार ने 53 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के मारे। वह उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब टीम 44 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों आदित्य तारे (12) और पृथ्वी साव (30) के विकेट गंवा चुकी थी।
दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार ने इसके बाद श्रेयस अय्यर (14) के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। कर्नाटक ने 11वें ओवर में अय्यर को पैवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ा। सूर्यकुमार ने हालांकि इसके बाद शिवम दुबे (18 गेंद में नाबाद 22) के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 84 रन की साझेदारी करके मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे कर्नाटक ने फार्म में चल रहे लोकेश राहुल (शून्य), कप्तान मनीष पांडे (4) और करुण नायर (8) के विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद 6 विकेट पर 171 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने 34 गेंद में 4 छक्कों और 4 चौक्कों से 54 रन की पारी खेली, जबकि रोहन कदम ने 47 गेंद में 71 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी भी की। कदम ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के मारे।
मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर (29 रन पर 2 विकेट) और दुबे (39 रन पर 2 विकेट) ने दो-दो जबकि बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी (8 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट चटकाया। दूसरे मैच में हरियाणा ने चैतन्य बिश्नोई (56) और शिवम चौहान (नाबाद 50) के अर्धशतकों की मदद से बड़ौदा को 6 विकेट से हराया। हरियाणा के सामने 139 रन का लक्ष्य था जो उसने 15 गेंद शेष रहते हासिल कर दिया।
बड़ौदा की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 5 विकेट पर 138 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से यूसुफ पठान ने सर्वाधिक नाबाद 45 रन बनाए। एक अन्य मैच में तमिलनाडु ने स्पिनर एम साई किशोर (10 रन देकर 3 विकेट) और एम सिद्धार्थ (9 रन देकर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से पंजाब को 4 विकेट से हराया। पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक मार्कंडे के नाबाद 33 रन के बावजूद 8 विकेट पर 94 रन ही बना पाया। तमिलनाडु ने 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।