बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli mother is absolutely fine Vikas Kohli clears the air
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 31 जनवरी 2024 (17:03 IST)

विराट के भाई विकास कोहली ने किया खुलासा, मां की तबीयत खराब महज अफवाह

Virat Kohli
हाल ही में विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर उड़ती हुई अफवाहों का खंडन किया है और कहा है कि विराट कोहली की मां की तबीयत बिल्कुल ठीक है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से खुद का नाम वापस लेने वाले विराट कोहली की अनुपस्थिति के कई कयास लगाए जा रहे थे। कुछ फैंस मान रहे थे कि विराट कोहली की मां की तबीयत ठीक नहीं है। तो कुछ मान रहे थे कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच कोई खटपट होगी।

कुछ इस बात का भी अंदेशा लगा रहे थे कि विराट कोहली अनुष्का शर्मा अभीनित फिल्म चकदा एक्सप्रेस जो कि झूलन गोस्वामी पर फिल्माई गई है। उसके पोस्ट प्रोडक्शन में मदद करवा रहे होंगे। हालांकि अभी तक असली वजह सामने नहीं आई है।
विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने फोटो शेयरिंग एप्प इंस्टा पर लिखा कि विराट कोहली की मां की तबीयत के बारे में अफवाह उड़ाई जा रही है कि उनकी तबीयत खराब है। मैं मीडिया और फैंस से गुजारिश करूंगा कि बिना सही जानकारी के गलत खबर ना फैलाएं।
ये भी पढ़ें
हैदराबाद में आधा दर्जन विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह की ICC टेस्ट रैंकिंग बढ़ी