शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sarfaraz Khan younger brother Musheer Khan scores second ton in Under 19 World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 30 जनवरी 2024 (18:19 IST)

सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान ने Under 19 विश्वकप में जड़ा दूसरा शतक

भारत की अंडर-19 टीम ने न्यूजीलैंड को दिया 296 रनों का लक्ष्य

Sarfaraz Khan
सरफराज खान को कल एक खुशखबरी मिली जब उन्हें हैदराबाद में होने वाले दूसरे टेस्ट में भारतीय टेस्ट दल में पहली बार शामिल किया गया। आज उनके छोटे भाई मुशीर खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में चल रहे अंडर 19 विश्वकप में सुपर सिक्स स्टेज में शतक जड़ दिया है। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ भारत की टीम ने 295 रन बना लिए।
इससे पहले वह आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच में भी शतक लगा चुके हैं और टूर्नामेंट के टॉप 5 सफल बल्लेबाजों में से एक हैं।यह उनका इस टूर्नामेंट में दूसरा शतक है। मुशीर खान ने टूर्नामेंट में चार मैच की चार पारियों में 81.25 की औसत से 325 रन बना चुके हैं। इनमें दो शतक और एक अर्धशतक है।

मुशीर खान के दूसरे शतक और सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह की 52 रन की पारी से भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सुपर सिक्स चरण के मुकाबले में मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 295 रन बनाए।

मेनगॉन्ग ओवल की बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर मुशीर ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाई और मौजूदा प्रतियोगिता में 300 रन के आंकड़े को पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने।मुशीर ने 126 गेंद में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 131 रन की पारी खेली।

मुशीर ने विकेट के चारों तरफ शॉट लगाए और दौड़कर भी ढेरों रन बटोरे। वह अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में भी सफल रहे।भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले अर्शिन कुलकर्णी (09) का विकेट टीम ने जल्दी गंवा दिया।

मुशीर और आदर्श ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़कर पारी को संवारा।आदर्श शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आए। वह हालांकि 18वें ओवर में जैक कमिंग (37 रन पर एक विकेट) की ऑफ साइड से बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में ओलिवर तेवतिया को कैच दे बैठे। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 58 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे।

भारतीय कप्तान उदय सहारन (57 गेंद में 35 रन, दो चौके) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। उन्होंने इस मैच से पहले लगातार तीन अर्धशतक जड़े थे।

सहारन ने हालांकि मुशीर के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़कर भारत के बड़े स्कोर का मंच तैयार किया।भारत ने हालांकि अंतिम ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 300 रन के आंकड़े को पार करने में विफल रही।मुशीर शतक पूरा करने के बाद 48वें ओवर में मेसन क्लार्क का शिकार बने। क्लार्क ने 64 रन देकर चार विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें
हैदराबाद टेस्ट की हार खतरे की घंटी, बॉयकॉट ने कहा रोहित शर्मा का समय पूरा