गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Lord's Cricketer Third Test, Nottingham
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अगस्त 2018 (16:16 IST)

शर्मनाक हार से भड़के विराट कोहली, ‍खिलाड़ियों को दी चेतावनी

शर्मनाक हार से भड़के विराट कोहली, ‍खिलाड़ियों को दी चेतावनी - Virat Kohli Lord's Cricketer Third Test, Nottingham
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लॉर्ड्स में मिली शर्मनाक हार के बाद खिलाड़ियों को तीसरे टेस्ट से पूर्व अपनी गलतियों को स्वीकार कर उसमें सुधार के लिए चेताया है। 
पांच मैचों की सीरीज़ में पहले ही पिछड़ गई भारतीय टीम रविवार को दूसरे लार्ड्स टेस्ट के चौथे ही दिन पारी और 159 रन से इंग्लैंड के हाथों मैच हार गई। वह अब सीरीज़ में 0-2 से पिछड़ गई और नॉटिंघम में तीसरे टेस्ट में हार के साथ सीरीज़ गंवाने की कगार पर है।
विराट दूसरे मैच में मिली हार से काफी निराश हैं जो उनकी प्रतिक्रिया में भी दिखाई दिया। भारतीय कप्तान ने कहा कि खिलाड़ियों को अपनी गलतियां स्वीकार करनी होंगी और तीसरे मैच से पूर्व उसमें तुरंत सुधार भी करना होगा।
 
उन्होंने मैच के बाद कहा कि लोग कह रहे हैं कि हम खराब मौसम के बीच खेल रहे थे, यदि हम इन स्थितियों के बारे में पहले सोचते तो योजना ही नहीं बना पाते। हमें अब केवल अपनी गलतियों को सुधारना होगा, इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं है।
 
लार्ड्स टेस्ट वर्षा से प्रभावित रहा और पहले दिन का खेल बारिश से धुल गया जबकि बाकी दिन भी मौसम का प्रभाव मैच पर रहा जिससे स्पिनरों को कोई फायदा नहीं मिला। मैच में तेज़ गेंदबाज़ों के बजाय दूसरे स्पिनर को उतारना भी विराट की गलती मानी गई और बतौर कप्तान उन्हें खराब टीम संयोजन चुनने के लिए आलोचना का शिकार होना पड़ा है। 

विराट ने कहा कि जब आप मुश्किल परिस्थितियों में खेलने जाते हैं तो आपको उसके हिसाब से खेलना आना चाहिए जिसमें संभवत: हम बतौर बल्लेबाज़ विफल रहे हैं। इसमें मैं खुद को भी शामिल करता हूं। हम मैच में अच्छी साझेदारी नहीं कर सके जो किसी बल्लेबाजी का अहम नियम होता है। 
 
भारतीय कप्तान ने दोनों पारियों में कुल 40 रन ही बनाए हैं जबकि पिछले टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में कुल 200 रन बनाए थे। वे पिछले मैच में भारत के अकेले शीर्ष स्कोरर थे। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन के बीच मात्र एक 50 रन की साझेदारी हो सकी। हमें इस पर काम करना होगा क्योंकि हमें टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के लिए बड़ी साझेदारियों की जरूरत है।
 
मेहमान टीम के बल्ले से खराब प्रदर्शन के अलावा विराट की फिटनेस भी चिंता का सबब बनी हुई है जिन्होंने इंग्लैंड की पारी के दौरान काफी समय मैदान के बाहर बिताया और अपनी बल्लेबाजी के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। हालांकि विराट ने भरोसा जताया है कि वे ट्रेंट ब्रिज में अपनी टीम की अगुवाई करने उतरेंगे।
 
उन्होंने कहा कि मेरे लिए दो दिन अच्छे नहीं रहे। दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के आखिरी चरण में भी मेरे साथ ऐसा हुआ था और मैंने एक ट्वेंटी-20 मैच नहीं खेला। लेकिन अच्छी बात है कि तीसरे टेस्ट से पूर्व मेरे पास आराम के पांच दिन शेष हैं। पिछले कुछ समय से विराट फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और इस दौरे से पूर्व कांउटी क्रिकेट भी नहीं खेल सके थे।
 
हालांकि वह यो-यो टेस्ट पास करने के बाद इंग्लैंड दौरे पर आए हैं। स्टार बल्लेबाज़ ने कहा कि मुझे यकीन है कि रिहैब से मैं अगले कुछ दिनों में फिट हो जाऊंगा। मैं बहुत आक्रामकता से मैदान पर नहीं उतर सका लेकिन अगले मैच में बल्ले से 100 फीसदी खेलने का प्रयास करूंगा। (वार्ता)