रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, IPL 10, cricket news in Hindi,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (18:22 IST)

विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं सिराज

विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं सिराज - Virat Kohli, IPL 10, cricket news in Hindi,
हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण की नीलामी में उम्मीद से अधिक कीमत पर बिकने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि लीग में अब वह भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करना चाहते  हैं।
         
   
22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज सिराज को गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपए की राशि देकर खरीदा है। उनका मूल्य आधार 20 लाख रुपए था। सिराज रणजी में हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने अब तक 11 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। 
            
सिराज ने कहा, इस समय में मैं बहुत खुश हूं। मैंने कभी भी इतनी बड़ी रकम की कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं अपने परिवार और स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं अपने गेंदबाजी में सुधार लाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं ताकि भारतीय कप्तान का विराट का विकेट चटका सकूं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पॉवेल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी