मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ieran Powell, West Indies
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (18:25 IST)

पॉवेल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी

पॉवेल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी - ieran Powell, West Indies
पोर्ट ऑफ स्पेन। अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच 2014 में खेलने वाले वेस्टइंडीज के ओपनर कीरन पॉवेल की टीम में वापसी हुई है और उन्हें अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही क्रिकेट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
       
      
पावेल को उनके घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम में शामिल किया गया है जहां उन्होंने हाल ही में उन्होंने तीन शतक तथा दो अर्धशतक जड़े थे। वेस्टइंडीज को अगले महीने तीन मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है। 
               
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने मंगलवार को टीम की घोषणा की। टीम में लेफ्टआर्म स्पिनर सुलेमान बेन ,विकेटकीपर बल्लेबाज जैसन चार्ल्स तथा आफ स्पिनर सुनील नरायण को शामिल नहीं किया गया है जबकि पिछली सीरीजों में यह टीम का हिस्सा थे। टीम की कमान जैसन होल्डर के ही हाथों में है।
              
कीरन को यदि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मार्च को पहले वनडे में खेलने का मौका मिलता है तो यह उनकी लगभग तीन वर्ष बाद मैदान पर वापसी होगी। 15 सदस्यीय घोषित टीम में दिग्गज आलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स को शामिल नहीं किया गया है जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से उन्हें फिर से गेंदबाजी करने क्लीन चिट दे दी गई थी। सीरीज के पहले दो मैच तीन और पांच मार्च को एंटीगुआ में तथा अंतिम मैच नौ मार्च को बारबाडोस में खेला जाएगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
नडाल के साथ जोड़ी बनाना चाहते हैं रोजर फेडरर