गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli ends numero uno in Yo Yo test ahead of Asia Cup
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (16:35 IST)

17.2 अंक हासिल किए विराट कोहली ने, जानिए केएल राहुल का कैसा रहा यो यो टेस्ट

17.2 अंक हासिल किए विराट कोहली ने, जानिए केएल राहुल का कैसा रहा यो यो टेस्ट - Virat Kohli ends numero uno in Yo Yo test ahead of Asia Cup
Asia Cup एशिया कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेटरों ने गुरुवार को फिटनेस ‘ड्रिल्स’ का कड़ा अभ्यास किया जिसमें ‘यो-यो’ परीक्षण भी शामिल था।इस अभ्यास में मौजूद सभी खिलाड़ी ‘यो-यो’ परीक्षण में खरे उतरे।

हैरानी की बात नहीं है कि विराट कोहली इसमें सबसे ज्यादा 17.2 अंक हासिल करने में सफल रहे। यह परीक्षण छह दिवसीय अनुकूलन शिविर और कौशल निखारने के लिए लगे इस शिविर का हिस्सा है।BCCI (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने फिटनेस पैरामीटर 16.5 रखा है।

पता चला है कि यहां केएससीए-अलूर मैदान पर कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और वनडे टीम के उप कप्तान हार्दिक पंड्या भी ‘ड्रिल्स’ में अन्य खिलाड़ियों के साथ शामिल थे और परीक्षण में सफल रहे।इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘टेस्ट में सभी सफल रहे और रिपोर्ट जल्द ही बीसीसीआई को भेजी जायेगी। ’’

चार खिलाड़ियों (जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा) के शुक्रवार को शिविर से जुड़ने की उम्मीद है।

ये चारों आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलने के बाद डबलिन से बेंगलुरु पहुंचेंगे।
गुरुवार को ‘यो-यो’ टेस्ट को छोड़कर ‘ड्रिल्स’ ज्यादातर इंडोर ही करायी गयी लेकिन शुक्रवार से आउटडोर अभ्यास बढ़ाया जायेगा।

आयरलैंड से लौट रहे खिलाड़ियों का ‘यो-यो’ टेस्ट नहीं कराया जायेगा बल्कि उन्हें शिविर के कौशल निखारने वाले हिस्से में शामिल किया जायेगा।

पीटीआई ने बुधवार को खबर दी थी कि शिविर के दौरान खिलाड़ियों के कई पैरामीटर की जांच की जायेगी जैसे लिपिड प्रोफाइल, ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, कैल्सियम, विटामिन बी12 और डी, क्रेटनिन, टेस्टोस्टेरोन और डेक्सा परीक्षण।

आउटडोर गतिविधियों में ‘मैच सिम्युलेशन’ (मैच की तरह की परिस्थिति में अभ्यास) सत्र शामिल होंगे जिसकी निगरानी बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ रखेंगे।टीम प्रबंधन केएल राहुल की प्रगति पर नजर लगाये है। राहुल भी फिटनेस ड्रिल्स में शामिल थे लेकिन उनका ‘यो-यो’ परीक्षण नहीं किया गया।

राहुल को भारत की एशिया कप की टीम में शामिल किया गया है और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को हल्की चोट लगी है जो उनकी पिछली चोट से संबंधित नहीं है।
Sanju Samson
संजू सैमसन को एशिया कप टीम में ‘रिजर्व’ खिलाड़ी के तौर पर राहुल के कवर के रूप में शामिल किया गया है।
टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए(का स्टाफ राहुल की बल्लेबाजी फिटनेस से संतुष्ट है लेकिन विकेटकीपिंग जिम्मेदारियों को लेकर इस खिलाड़ी की तैयारी पर और अधिक स्पष्टता की जरूरत है।

आगामी दिनों में इस पहलू पर नजर रखी जायेगी। फिलहाल राहुल एशिया कप के शुरुआती हिस्से में बाहर रह सकते हैं।

मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एनसीए अधिकारियों ने हरी झंडी दे दी है लेकिन उन पर भी नजर रखी जायेगी क्योंकि मुंबई का यह खिलाड़ी भी चोट से वापसी कर रहा है।अनुकूलन शिविर 29 अगसत को खत्म होगा और भारतीय टीम अगले दिन कोलंबो रवाना होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नीरज चोपड़ा को मिला पेरिस ओलंपिक का टिकट, टोक्यो ओलंपिक में जीता था गोल्ड (Video)