रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli asks wife to take along
Written By
Last Updated : रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (20:24 IST)

विराट कोहली ने विदेशी दौरों पर पत्नी अनुष्का को साथ ले जाने की अनुमति मांगी

विराट कोहली ने विदेशी दौरों पर पत्नी अनुष्का को साथ ले जाने की अनुमति मांगी - Virat Kohli asks wife to take along
नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से विदेशी दौरों पर पत्नी को साथ ले जाने की अनुमति मांगी है, हालांकि इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।
 
 
भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे पर शुरुआती मैचों के दौरान विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ होने को लेकर विवाद हुआ था और बीसीसीआई को सफाई तक देनी पड़ गई थी। विराट ने बीसीसीआई से कहा है कि विदेशी दौरों पर पूरे समय पत्नी को साथ रखने की अनुमति दी जाए।
 
बीसीसीआई का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति सीओए ने बताया है कि विराट ने यह अपील की है लेकिन इस पर अभी कुछ तय नहीं किया गया है। सीओए ने कहा कि विराट ने ऐसा आवेदन किया है लेकिन हम हाल-फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं ले रहे। हम यह मामला समिति के नए अधिकारियों के सुपुर्द कर रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के दौरे पर जब टीम इंडिया लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग के डिनर पर गई थी, तो अनुष्का भी पूरी टीम के साथ नजर आई थीं। इसके साथ ही वे टीम के साथ एक फोटो में भी खड़ी दिखी थीं। इस मामले के तूल पकड़ने पर बीसीसीआई को सफाई देनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें
सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट : भारत ने न्यूजीलैंड को 7-1 से रौंदा