• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 28 जून 2016 (14:51 IST)

फिटनेस ने बनाया 'परफेक्ट' क्रिकेटर: विराट

फिटनेस ने बनाया 'परफेक्ट' क्रिकेटर: विराट - virat kohli
नई दिल्ली। फार्म, सफलता और स्टारडम के सातवें आसमान पर सवार भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली इसका श्रेय अपनी फिटनेस को देते हैं और उनका कहना है कि फिटनेस ने ही उन्हें एक बेहतरीन क्रिकेटर बनाया है।
 
विराट ने कहा कि 2012 में आईपीएल के बाद मुझे लगा कि मुझे अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है ताकि मैं मैदान पर बेहतर दिख सकूं और अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकूं। अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेटर बनने के लिए अच्छी फिटनेस हासिल करना बेहद जरूरी है।
 
फिटनेस को जीवन का मूल मंत्र बताते हुए भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा कि मैं ऐसा क्रिकेटर बनना चाहता था जिसके बारे में दूसरी टीमेें सोचें। यह सबकुछ अच्छी फिटनेस से ही हासिल हो सकता है। मैंने खुद पर कड़ी मेहनत की और आज मैं जिस मुकाम पर पहुंचा हूं वह फिटनेस की बदौलत है।
 
विराट ने इस मौके पर क्रिकेट और टीम इंडिया से जुड़े हुए सवालों का जवाब देने से इंकार करते हुए कहा कि वह यहां एक बड़े उद्देश्य के लिए मौजूद हैं और इस अभियान का लक्ष्य बच्चों में स्वास्थ्य की अच्छी आदतों को लेकर जागरूकता पैदा करना है।
 
उन्होंने कहा कि आज सुबह जब मैं घर से निकल रहा था तो मैंने अपने परिवार वालों को बताया था कि मैं किस उद्देश्य के लिए जा रहा हूं। मेरे लिए इस समय यही बेहतर होगा कि मैं क्रिकेट से अधिक इस विषय पर बात करूं जो देश के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सिंगापुर के एथलीट को वेश्यावृत्ति मामले में सजा