गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, para athlete, Social Media, Singapore, prostitution
Written By
Last Modified: सिंगापुर , मंगलवार, 28 जून 2016 (17:09 IST)

सिंगापुर के एथलीट को वेश्यावृत्ति मामले में सजा

Other Sports News
सिंगापुर। सिंगापुर के राष्ट्रीय परा एथलीट एडम कामिस को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिए महिलाओं की वेश्यावृत्ति के लिए भर्ती करने और एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने के लिए 38 महीने की जेल की सजा दी गई है। 
 
इस परा एथलीट ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भी हिस्सा लिया था। वह अपनी सामाजिक एजेंसी के जरिए फेसबुक पर महिलाओं की भर्ती करता था। 
 
इस 37 वर्षीय एथलीट को 11 आरोपों का दोषी पाया गया। उसे 16 साल की लड़की का शोषण करने के लिए मानव तस्करी निरोधक अधिनियम के अंतर्गत भी एक आरोप का दोषी पाया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हारकर जीतने वाले को लियोनल मेस्सी कहते हैं