• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vijay Mallya Champions Trophy Houting
Written By
Last Updated : रविवार, 11 जून 2017 (20:57 IST)

जब विजय माल्या को देखकर दर्शक चिल्लाए- चोर-चोर

Vijay Mallya
लंदन। भारत से भागकर इंग्लैंड में बसने वाले व्यवसायी विजय माल्या जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी मैच देखने के लिये ओवल स्टेडियम में पहुंचे तो भारतीय प्रशंसकों ने उनकी जमकर हूटिंग की। माल्या ने विराट कोहली के ‘चैरिटी डिनर’ में पहुंचकर तब भारतीय क्रिकेट टीम को परेशानी में डाल दिया था लेकिन आज जब वे स्टेडियम में पहुंचे तो उन्हें खुद शर्मसार होना पड़ा। 
 
काली पैंट और आसमानी रंग का ब्लैजर पहने माल्या ने जब मशहूर सर जैक हाब्स गेट से प्रवेश किया और तब कुछ समर्थकों ने ‘चोर-चोर’ चिल्लाना शुरू कर दिया। एक प्रशंसक ने माल्या का वीडियो बनाना शुरू कर दिया जबकि एक अन्य जोर से चिल्लाया कि वो देखो चोर जा रहा है अंदर! चोर चोर! 
 
भारत सरकार माल्या के प्रत्यपर्ण के लिए प्रयास कर रही है। विभिन्न बैंकों से माल्या ने लगभग 9000 करोड़ रुप  का रिण लिया है जिसका भुगतान नहीं किया गया है। यूबी ग्रुप का यह पूर्व प्रमुख पिछले साल देश छोड़कर भाग गया था। कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम कोहली के चैरिटी डिनर से समय से पहले निकल गयी थी क्योंकि वह माल्या पहुंच गये थे। यहां तक कि आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से खेलने वाले कोहली ने भी इस दागी व्यवसायी से पर्याप्त दूरी बनाये रखी थी। माल्या आरसीबी के मालिक थे।
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच के हाईलाइट्‍स