• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy 2017 : India v South Africa match
Written By
Last Updated :लंदन , रविवार, 11 जून 2017 (22:18 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच के हाईलाइट्‍स

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच के हाईलाइट्‍स - Champions Trophy 2017  : India v South Africa match
विराट कोहली : 76 रनों की नाबाद कप्तानी पारी 
लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।  आज ग्रुप बी के एकतरफा मुकाबले में उसने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। द. अफ्रीका ने टॉस हारने के बाद 44.3 ओवर में 191 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 38 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बना डाले। इस मैच के हाईलाइट्‍स...

द‍. अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदकर भारत सेमीफाइनल में 
38 ओवर में भारत ने बनाए 2 विकेट खोकर 193 रन
युवराज सिंह (नाबाद 23) ने डुमिनी की गेंद पर विजयी छक्का लगाया
विराट कोहली 76 रनों पर नाबाद रहे
जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ मैच (8 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट)

भारत जीत से सिर्फ 9 रन के फासले पर, 78 गेंद का खेल शेष 
37 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 183 रन
विराट कोहली 75 और युवराज सिंह 14 रन पर नाबाद 

भारत जीत से सिर्फ 30 रन दूर.. 102 गेंदों का खेल शेष
33 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 162 रन
विराट कोहली 62 और युवराज सिंह 6 रन पर नाबाद 
भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन
शिखर धवन 78 रनों पर कैच आउट, भारत का दूसरा गिरा...
तेजी से रन ठोंककर शतक पूरा करने के चक्कर धवन आउट हुए
ताहिर की गेंद पर फाफ डू प्लेसिस ने धवन का कैच लपका
भारत का स्कोर 30.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 151 रन
विराट कोहली 57 और युवराज 0 पर नाबाद 
भारत को जीत के लिए सिर्फ 44 रनों की दरकार, 21 ओवर का खेल शेष
भारत ने 29 ओवर में 1 विकेट खोकर 148 रन 
शिखर धवन 77 और विराट कोहली 55 रनों पर नाबाद
 
विराट कोहली का भी अर्धशतक पूरा...
विराट ने अपने 50 रन 71 गेंदों पर पूरे किए जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल है
भारत का स्कोर 27.1 ओवर में 132 रन 
शिखर धवन 70 रन पर नाबाद और शतक की तरफ अग्रसर
 
आईसीसी गोल्डन बैट 2017 की दौड़ में शिखर नंबर वन पर
शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को पीछे छोड़ा
25 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 118 रन 
शिखर धवन 55 और विराट कोहली 47 रनों पर नाबाद 
भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने से 74 रन दूर 
शिखर धवन का अर्धशतक...
23.3 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 114 रन
शिखर धवन ने 61 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल
विराट कोहली अभी 47 रनों पर क्रीज में मौजूद हैं 

21 ओवर में भारत के 100 रन पूरे, धवन 48 और विराट 38 पर नाबाद
भारत को सेमीफाइनल में जाने के लिए सिर्फ 92 रनों की दरकार
भारत के अभी भी 9 विकेट सुरक्षित, भारतीय बल्लेबाजों के साथ प्रशंसकों के चेहरे खिले 
विराट कोहली चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे तेज रन बनाने के मामले दूसरे नंबर पर
गोल्डन बैट अवॉर्ड में फिलहाल केन विलियम्सन नंबर एक पर चल रहे हैं 
 
शिखर धवन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड...
चैम्पियंस ट्रॉफी में शिखर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले 16वें खिलाड़ी बने
सचिन तेंदुलकर का नंबर अब 20वें पर खिसक गया है
 
20 ओवरों का खेल पूरा हुआ और भारत ने बनाए एक विकेट खोकर 90 रन
शिखर धवन 47 और विराट कोहली 29 रन पर नाबाद हैं
भारत धीरे धीरे अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ता दिखाई  दे रहा है
ओवल के मैदान पर इस समय धूप भी खिली हुई है
16 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और भारत ने 1 विकेट खोकर 70 रन बनाए हैं
अफ्रीकी गेंदबाजों का शुरुआती खौफ खत्म हो चुका है
शिखर धवन और विराट कोहली बहुत चतुराई और धैर्य के साथ खेल रहे हैं
शिखर 31 और विराट 25 रन पर नाबाद हैं और भारत को जीत की तरफ ले जा रहे हैं
 

10 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 37 रन
शिखर धवन 22 और विराट कोहली 2 रन पर नाबाद
शिखर ने मोर्केल के 10वें ओवर में गेप में से दो दर्शनीय चौके लगाए
शिखर ने चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ 68 और श्रीलंका के खिलाफ 125 रन बनाए थे
भारत को पहला झटका...रोहित शर्मा आउट...
मोर्केल की गेंद पर रोहित शर्मा का आसान कैच विकेटकीपर डीकॉक ने लपका
12 रन बनाने वाले रोहित शर्मा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गय था
5.3 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 23 रन 
शिखर धवन का साथ निभाने के लिए विराट कोहली ने मैदान संभाला

4 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 18 रन
रोहित शर्मा 11 और शिखर धवन 7
चौथे ओवर में शिखर ने मोर्केल को सबक सिखाया और छक्का उड़ाया
तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने रबाडा को सबक सिखाया
ओवर की पांचवीं गेंद पर पहले चौका जड़ा और फिर अंतिम गेंद पर छक्का उड़ाया
तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी क्षति के 12 रन 
 
भारतीय पारी की धीमी शुरुआत 2 ओवर में 2 रन
अफ्रीकी आक्रमण (रबाडा और मोर्केल) ने भारत की सलामी जोड़ी को बांधा
शिखर धवन और रोहित शर्मा पर अच्छी शुरुआत देने का दबाव
दूसरे ही ओवर में मिलर के हाथों रन आउट होने से बाल-बाल बचे धवन
नजदीक का रन चुराने के प्रयास में मिलर का सीधा थ्रो विकेट पर लगता तो धवन पैवेलियन में नजर आते 

दक्षिण अफ्रीका का अंतिम विकेट रन आउट...
दक्षिण अफ्रीका ने 10वां विकेट खोया
ताहिर को महेन्द्र सिंह धोनी ने रन आउट कर डाला
दक्षिण अफ्रीका की पारी 44.3 ओवर में 191 पर सिमटी
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मिला 192 रनों का लक्ष्य

 
सर्वाधिक 53 रन बनाने वाले डीकॉक रवींद्र जड़ेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया
भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खेमे में खलबली मचा दी है
44 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए हैं
भारतीय गेंदबाजी के साथ ही साथ क्षेत्ररक्षण भी काफी शानदार हो रहा है
 
दक्षिण अफ्रीका का नौंवा विकेट पैवेलियन लौटा
दक्षिण अफ्रीका के विकेटों का पतझड़ जारी
नौंवे विकेट के रूप में मोर्केल पैवेलियन लौटे हैं
भुवनेश्वर कुमार ने मोर्केल को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया
मोर्केल का कैच कप्तान विराट कोहली ने लपका
42.3 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 9 विकेट खोकर 184 रन
 
दक्षिण अफ्रीका कसा आठवां विकेट आउट
भुवेनश्वर कुमार की गेंद पर कसिगो रबाडा (5) धोनी को कैच दे बैठे
42.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट खोकर 184 रन
दक्षिण अफ्रीका का सातवां विकेट पैवेलियन लौटा
बुमराह ने फिलुक्वाये (4) को पगबाधा आउट किया
40.1 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट खोकर 178 रन
जेपी डुमिनी 18 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं
 
दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा 
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 37 ओवरों के बाद 6 विकेट खोकर 168 रन
* भुवनेश्वर के हाथों कैच आउट करवाया 
* बुमराह ने लिया मॉरिस का विकेट 
* क्रिस मॉरिस आउट 
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 36 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 165 रन 

भारत- दक्षिण अफ्रीका मैच का स्कोरकार्ड

दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा
* डू प्लेसिस 36 रन बनाकर आउट हुए
* फॉफ डू प्लेसिस को हार्दिक पंड्‍या ने रन आउट किया 
* दक्षिण अफ्रीका को लगा पांचवां झटका 

दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट खोकर 151 रन 
* डेविड मिलर 1 बनाकर आउट हुए 
* डेविड मिलर रन आउट 

दक्षिण अफ्रीका को लगा तीसरा झटका
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 140 रनों पर 3 विकेट
* दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा 
* एबी डीविलियर्स 16 रन बनाकर रन आउट

* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 24.2 में 116/2 
* दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट भी गिरा
* जडेजा ने डिकॉक को दिखाया पैवेलियन का रास्ता
* 22 ओवर बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 119 रन
* अमला के आउट होने के बाद  डीकॉक  ने डुप्लेसी के साथ संभाला मैदान
* इस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 17.3 ओवर में 76 रन था
* अश्विन ने भारत को दिलाई पहली सफलता
* दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, हाशिम हमला 35 रन बनाकर आउट। 
* दक्षिण अफ्रीका की अच्छी शुरुआत, अमला और डीकॉक में अर्धशतकीय साझेदारी।

* दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरुआत, 11 ओवर बाद टीम का स्कोर 41 रन। 
* 5 ओवर बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बगैर कोई विकेट खोए 21 रन।
* टीम इंडिया के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर ने डाला।
 
* दक्षिण अफ्रीका के लिए पारी की शुरुआत  डीकॉक और हाशिम अमला ने की।
* टीम इंडिया में एक बदलाव, उमेश यादव की जगह अश्विन टीम में शामिल। 
* दक्षिण अफ्रीका ने भी टीम में एक बदलाव करते हुए वायने पर्नेल के स्थान पर एंदिल फेहल्यूकवायो को अंतिम 11 में शामिल किया। 
* सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को हर हाल में जीतना होगा यह मैच।