शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Video of Oman bowler looking and bowling like Shoaib Akhtar goes viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (13:25 IST)

Oman में दिखा शोएब अख्तर का जुड़वां, वीडियो तेजी से वायरल

Oman में दिखा शोएब अख्तर का जुड़वां, वीडियो तेजी से वायरल - Video of Oman bowler looking and bowling like Shoaib Akhtar goes viral
Shoaib Akhtar Doppelganger : पाकिस्तान को तेज गेंदबाज पैदा करने के लिए जाना जाता है लेकिन पाकिस्तान ने क्रिकेट जगत को जो सबसे तेज गेंदबाज दिया है वो शोएब अख्तर हैं (Shoaib Akhtar) जो क्रिकेट के इतिहास में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने क्रिकेट में 161.3 km/h की रफ्तार से सबसे तेज गेंद डाली थी।

उन्हें उनके प्रशंसकों ने उनकी तेज गेंदबाजी के लिए "रावलपिंडी एक्सप्रेस" नाम दिया है। अपनी तेज गेंदबाजी के अलावा वह अपने यूनिक हेयर स्टाइल (Shoaib Akhtar Hairstyle) के लिए भी जाने जाते हैं और इस वक़्त ओमान (Oman) के खिलाड़ी का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है जो बिल्कुल पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर की तरह दिखता है और गेंदबाजी भी वैसी ही करता है।

वीडियो में उनका बिल्कुल शोएब अख्तर जैसा बॉलिंग एक्शन और हेयरस्टाइल भी वैसा ही नजर आ रहा है।
 
48 वर्षीय शोएब अख्तर ने आखिरी बार 2011 में वनडे विश्व कप (2011 ODI World Cup) के दौरान पाकिस्तान के लिए खेला था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 46 टेस्ट मैच, 162 वनडे और 15 टी-20 खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 178, 247 और 19 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
11 चीनी शहरों से गुजरेगी Asian Games की मशाल, 14 से लेकर 84 वर्ष का बुजुर्ग होगा शामिल