• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Venkatesh Prasad slams selectors for constantly ignoring Sarfaraz Khan
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 जनवरी 2023 (16:30 IST)

सरफराज की अनदेखी पर भड़के वैंकटेश प्रसाद, कहा फर्स्ट क्लास क्रिकेट का कोई मतलब है या नहीं

सरफराज की अनदेखी पर भड़के वैंकटेश प्रसाद, कहा फर्स्ट क्लास क्रिकेट का कोई मतलब है या नहीं - Venkatesh Prasad slams selectors for constantly ignoring Sarfaraz Khan
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बीसीसीआई और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए सरफराज खान की अनदेखी अनुचित है और घरेलू क्रिकेट की तौहीन है। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 25 वर्ष के सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ रणजी ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को फिर शतक जड़ा। इस सत्र में यह उनका तीसरा शतक है।
 
प्रसाद ने ट्वीट किया ,‘‘ लगातार तीन घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुनना सरफराज खान के साथ ही नाइंसाफी नहीं है बल्कि यह घरेलू क्रिकेट की भी तौहीन है मानो यह प्लेटफॉर्म मायने ही नहीं रखता।’’
भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच ने यह भी कहा कि भारतीय टीम में कई क्रिकेटर हैं जिनका वजन सरफराज से अधिक है। उन्होंने कहा,‘‘ और वह रन बनाने के लिए फिट है। शरीर के वजन की जहां तक बात है तो कई खिलाडी ऐसे हैं जिनका वजन उससे ज्यादा है।’’ 
 
सरफराज पिछले दो रणजी सत्र में 12 मैचों में 136.42 की औसत से 1910 रन बना चुके हैं। हर्षा भोगले संग कई प्रशंसकों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने मुंबई के इस होनहार बल्लेबाज को भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम में न चुनने पर निराशा जताई है।  
 
सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एवरेज डॉन ब्रैडमेन के बाद सबसे बेस्ट है। फर्स्ट क्लास मैचों में सरफराज खान ने 81.51 की औसत से 3505 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। 
Sarfaraz Khan
बेस्ट बैटिंग एवरेज फर्स्ट क्लास मैच-
 
डॉन ब्रैडमैन- 338 पारी 28067 रन, 95.14 औसत
सरफराज खान- 53 पारी 3505 रन, 81.51 औसत
विजय मर्चेंट- 234 पारी 13470 , 71.64 औसत
जॉर्ज हैडली- 164 पारी 9921 रन, 69.56 औसत 
अजय शर्मा- 166 पारी 10120 रन, 67.46 औसत 
 
इतने अच्छे आंकड़ों के बाद भी सरफ़राज़ खान को टीम में जगह न देने पर क्रिकेट फेन्स चयनकर्ता,चेतन शर्मा से काफी नाखुश हैं। सरफ़राज़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारतीय टीम में अपना चयन न होने पर निराशा जताई और कहा- जब टीम की घोषणा की गई और मेरा नाम उसमें नहीं था, तो मैं बहुत दुखी था। इस दुनिया में मेरी जगह कोई भी होता तो दुखी होता, क्योंकि मुझे चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन चुना नहीं गया। जब हम गुवाहाटी से दिल्ली की यात्रा कर रहे थे, तो मैं पूरे दिन उदास था। मैं सोच रहा था कि ऐसा क्या और क्यों हुआ। मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा था। मैं रोया भी।
 
उन्होंने यह भी कहा कि रणजी फाइनल के दौरान चयनकर्ता उनसे भारतीय टीम से जुड़ने को तैयार रहने के लिए कह चुके हैं लेकिन फिर भी उनका चयन नहीं किया गया। इस बात से सरफ़राज़ और भारतीय क्रिकेट फेन्स बेहद नाराज़ और सोशल मीडिया पर भड़के हुए हैं। 
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड (Video)