मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Usman Khawaja makes most of his test return in Ashes
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (16:14 IST)

2 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हुई वापसी और एशेज में इस कंगारू बल्लेबाज ने जड़ दिया टेस्ट शतक

2 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हुई वापसी और एशेज में इस कंगारू बल्लेबाज ने जड़ दिया टेस्ट शतक - Usman Khawaja makes most of his test return in Ashes
सिडनी:अंतिम एकादश में शामिल किये गए उस्मान ख्वाजा (137) ने उन्हें मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुए चौथे एशेज टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरूवार को शानदार शतक ठोका जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 416 रन पर घोषित कर दी। इंग्लैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक पांच ओवर में बिना कोई विकेट खोये 13 रन बना लिए हैं।

दिलचस्प बात यह है कि साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे विश्वकप के आखिरी लीग मैच में उस्मान ख्वाजा चोटिल हो गए थे और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच से उन्हें बाहर बैठना पड़ा था, और आज 2 साल बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला जो उन्होंने दोनों हाथों से लिया।

कोरोना संक्रमित हुए बल्लेबाज जिन्होंने एशेज के पहले टेस्ट में एशेज का सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था और जो टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुमार हैं, (ट्रैविस हेड) उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को जगह दी गई थी।

ऑस्ट्रेलिया ने कल के तीन विकेट पर 126 रन से आगे खेलना शुरू किया। स्टीवन स्मिथ ने छह और उस्मान ख्वाजा ने चार रन से आगे खेलना शुरू किया। अगस्त 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे ख्वाजा ने अपना नौंवां शतक बनाया। ख्वाजा ने 260 गेंदों पर 137 रन में 13 चौके लगाए। उन्होंने स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 115 रन जोड़े। स्मिथ ने 141 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 67 रन बनाये।
ख्वाजा ने कप्तान पैट कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रन और मिचेल स्टार्क के साथ आठवें विकेट के लिए 67 रन जोड़े। कमिंस ने 47 गेंदों में 24 रन और स्टार्क ने 60 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाये। ख्वाजा आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।
इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 101 रन पर पांच विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। जेम्स एंडरसन , मार्क वुड और जो रुट को एक-एक विकेट मिला।स्टंप्स तक इंग्लैंड की तरफ से हसीब हमीद और जैक क्रौली दो दो रन बनाकर क्रीज पर हैं।ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने नौ अतिरिक्त रन दिए।