मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Schedule of Big Bash revised due to Coronavirus outbreak
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (16:06 IST)

कोरोना के कारण बिग बैश का बदला शेड्यूल, महिला टूर्नामेंट भी स्थगित

कोरोना के कारण बिग बैश का बदला शेड्यूल, महिला टूर्नामेंट भी स्थगित - Schedule of Big Bash revised due to Coronavirus outbreak
कैनबेरा:क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को ब्रिस्बेन हीट फ्रेंचाइजी में कोरोना संक्रमण के मामले सामने के बाद बिग बैश लीग के शेड्यूल में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

शेड्यूल में बदलाव के अनुसार पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच अब छह जनवरी के बजाय आज मुकाबला खेला जाएगा, जबकि ब्रिस्बेन हीट का सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच एक दिन आगे बढ़ गया है जो बुधवार को होगा। वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर, जो बुधवार को भिड़ने वाले थे, अब गुरुवार को आमने-सामने होंगे।

सीए के बिग बैश लीग महाप्रबंधक एलिस्टेयर डॉब्सन ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “ सबसे पहले हमारे विचार सभी क्लबों के खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ-साथ व्यापक समुदाय के सभी लोगों के साथ हैं, जो कोरोना से संक्रमित हैं। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। लीग और क्लबों ने मौजूदा स्थिति में फुर्तीला होना सीख लिया है और हमें खुशी है कि हमें तीनों मैचों को इतनी जल्दी सुरक्षित करने में मदद करने के लिए एक समाधान मिल गया है। हम सभी क्लबों को उनके सहयोग के लिए और हमारे प्रशंसकों को इन तेजी से बदलती परिस्थितियों में उनकी समझ के लिए धन्यवाद देते हैं। ”

उल्लेखनीय है कि बीबीएल टीमों में कोरोना संक्रमण के मामलों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ा दी है। मेलबोर्न स्टार्स और सिडनी थंडर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों की एक श्रृंखला देखने को मिली है। सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य के पॉजिटिव होने के बाद मेलबोर्न स्टार्स का भी पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मैच स्थगित हो गया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैच स्थगित किए

तस्मानिया: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कोरोना महामारी के चलते लगे सीमा प्रतिबंधों के कारण 2021-22 महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के दो मैचों को स्थगित कर दिया।

तस्मानिया और पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच ब्लंडस्टोन एरिना में सात और नौ जनवरी को खेले जाने वाले ये दो मैच दोनों राज्यों के बीच लगाए गए प्रतिबंधों के कारण अब नौ और 11 मार्च को खेले जाएंगे। वहीं फाइनल अब निर्धारित समय से 12 दिन बाद 18 मार्च को होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट संचालन एवं निर्धारण प्रमुख पीटर रोच ने एक बयान में कहा, “ खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशंसकों की सुरक्षा और हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है, क्योंकि हमारा लक्ष्य 2021-22 महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के सभी 29 मैचों का आयोजन करना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने संशोधित शेड्यूल के लिए राज्यों और क्षेत्रों के साथ मिलकर काम किया, जिसका प्रीमियर क्रिकेट फाइनल पर कम से कम प्रभाव पड़ा, जबकि देश के शीर्ष क्रिकेटरों को महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग मैचों के लिए उपलब्ध होने की अनुमति दी गई। हम राज्यों और क्षेत्रों को उनके लचीलेपन और समझ के लिए धन्यवाद देते हैं, क्योंकि हमने शेड्यूलिंग चुनौतियों का अच्छे से सामना किया है। ”

ज़िम्बाब्वे अंडर-19 के चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

हरारे: अंडर-19 विश्व कप से पहले ज़िम्बाब्वे टीम के चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह फ़िलहाल वेस्टइंडीज़ में आइसोलेट कर रहे हैं। आरटी-पीसीआर टेस्ट होने के बाद ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने पॉज़िटिव मामलों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि वह चारों खिलाड़ी ठीक है।

उनकी दोबारा से जांच की जाएगी और निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही वह सेंट किट्स में बाक़ी दल के साथ जुड़ पाएंगे। ज़िम्बाब्वे को 9 और 11 जनवरी को कनाडा और बंगलादेश के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच खेलने है। ज़िम्बाब्वे अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के साथ ग्रुप सी में है।

विश्व कप से पहले ज़िम्बाब्वे की अंडर-19 टीम ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ चार मैचों की सीरीज़ खेली। उन्होंने पहले तीन मैच में जीत हासिल की जबकि चौथे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।विश्व कप में हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर लीग में प्रवेश करेगी। निचली दो टीमें प्लेट लीग के मुक़ाबले खेलेगी। पिछले संस्करण में भारत को हराकर बंगलादेश अंडर-19 विश्व विजेता बना था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
शार्दुल ठाकुर ने दूसरे टेस्ट में कराई भारत की वापसी, द.अफ्रीका का मध्यक्रम किया ध्वस्त