• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. United Arab Emirates stuns Bangladesh with a two wicket victory
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 20 मई 2025 (16:41 IST)

बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात ने चेस कर डाले 206 रन

Bangladesh Cricket Team
पिछले मैच में हार से बची बांग्लादेश ने दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 2 विकेट से गंवा दिया। तीन मैचों की सीरीज में दोनों ही टीम अब 1-1 से बराबर पर हैं।

शारजाह में खेले गए इस उच्च स्कोर के मैच में दोनों ही टीमें 200 पार बनाने में सफल रही बस ओस का फायदा घरेलू टीम को और दर्शकों को मिला जिससे संयुक्त अरब अमीरात बांग्लादेश पर एतिहासिक पहली जीत दर्ज कर पाई।
हालांकि टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला संयुक्त अरब अमीरात को भारी पड़ा क्योंकि बांग्लादेश ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। तंजिद हसन (59 रन) तौहिद ह्रदय (45 रन) और कप्तान लिट्टन दास (40 रन) की पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए।

इसके जवाब में संयुक्त अरब अमीरात की शुरुआत ज्यादा धुंआधार रही। घरेलू टीम की शतकीय साझेदारी ने बुनियाद रखी और ओपनर  और कप्तान मोहम्मद वसीम ने 42 गेंदो में शानदार 82 रन जड़े। अनुभवहीन संयुक्त अरब अमीरात ने अंतिम कुछ ओवरों में विकेट खोए लेकिन टीम 1 गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत गई।