• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Umesh Yadav, Mohammed Shami back in team India for Australia ODIs
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 10 सितम्बर 2017 (14:26 IST)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, उमेश यादव और शमी की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, उमेश यादव और शमी की वापसी - Umesh Yadav, Mohammed Shami back in team India for Australia ODIs
नई दिल्ली। राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। तेज गेंदबाज जोड़ी उमेश यादव और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। 
 
स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया गया।अश्विन और जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र ट्वंटी -20  मैच में भी विश्राम दिया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर चयन समिति ने इन दोनों स्पिनरों का विश्राम बरकरार रखा है।
 
चयनकर्ताओं ने पहले तीन एकदिवसीय मैचों के लिए 16  सदस्यीय टीम घोषित की श्रीलंका में खेलने वाली 15 सदस्यीय टीम से सिर्फ तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर किया गया है जबकि तेज गेंदबाज जोड़ी उमेश यादव और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों तेज गेंदबाज श्रीलंका में वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज 17 सितंबर को चेन्नई में पहले वनडे से शुरू होनी है। भारत ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 5-0 से धोने के बाद एकमात्र ट्वंटी 20 भी जीता था। भारत ने श्रीलंका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी 3-0 से जीती थी। 
 
चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने टीम घोषित करते हुए कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे के लिए टीम का चयन बोर्ड की रोटेशन नीति के हिसाब से किया गया है और इसके अनुसार अश्विन और जडेजा को विश्राम दिया गया है।'
 
प्रसाद ने कहा, 'श्रीलंका दौरे में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था इसलिए इन्हें आगे भी बरकरार रखा गया है। यह सब कुछ हमारी उस नीति का हिस्सा है कि हमें अपने रिज़र्व को मजबूत रखना है ताकि हम आगामी दौरों की भी तैयारी जारी रख सकें।'

टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।
ये भी पढ़ें
श्रीलंका 8 साल बाद लाहौर में खेलने को तैयार