• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Team India, Captain
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (22:51 IST)

हर खिलाड़ी में अच्छा करने का जुनून : विराट कोहली

हर खिलाड़ी में अच्छा करने का जुनून : विराट कोहली - Virat Kohli, Team India, Captain
कोलंबो।  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मौजूदा टीम का नेतृत्व करना अद्भुत अनुभव है क्योंकि हर खिलाड़ी में अच्छा करने की ललक है जिससे कप्तान के तौर पर उनका काम काफी आसान हो जाता है।
 
श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा श्रृंखला के चौथे मैच में श्रीलंका को 168 रन से हरा कर 4-0 की बढ़त लेने के बाद बीसीसीआई.टीवी के लिए रोहित शर्मा से बातचीत में बीती रात कोहली ने कहा, ‘इस अद्भुत टीम का नेतृत्व करना विशेष है, आपको पता है कि ड्रेसिंग रूम में कैसा माहौल रहता है और कैसे खिलाड़ी एक दूसरे से घुल-मिलकर रहते हैं। 
 
विराट ने कहा मेरे लिए सबसे खास बात यह है कि खिलाड़ियों में अच्छा करने का जज्बा है। एक या दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी इसमें कमी नहीं हो रही, बल्कि यह और बढ़ ही रहा है। इससे मेरा काम काफी आसान हो जाता है। कई मायने में यह टीम बेहद ही खास है। कई मायने में मुझे खिलाड़ियों को सिर्फ क्षेत्ररक्षण के लिए ही लगाना होता है और बाकी काम खिलाड़ी खुद ही करते हैं।
 
कोहली की बात को आगे बढाते हुए रोहित ने कहा, ‘इस टीम की यही पहचान है कि जो भी खिलाड़ी मैदान में उतरता है, वह पूरी जिम्मेदारी लेता है और यह सुनिश्चित करता है कि अपना काम पूरा करे।’ 
 
कोहली ने इस मुकाबले में 96 गेंद में 17 चौके और दो छक्कों की मदद से 131 रन की पारी खेलने के अलावा रोहित (104) के साथ दूसरे विकेट के लिए 219 रन जोड़े, जिससे भारत पांच विकेट पर 375 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। 
 
कोहली ने कहा, ‘टीम की प्रगति में सहायक स्टाफ का योगदान बहुत ज्यादा है। सबको पता है कि 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब मुझे कप्तान बनाया गया था तब टेस्ट रैंकिंग में हमारी टीम सातवें पायदान पर थी लेकिन आज हम लगभग उसी टीम के साथ पहले स्थान पर हैं। इससे यह पता चलता है कि वे (सहयोगी स्टाफ) टीम के लिए कितने खास है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्व चैंपियनशिप में क्यूबा का दबदबा बरकरार