सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni MSK Prasad
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 अगस्त 2017 (17:15 IST)

धोनी ने कहा, एक पैर होता तो भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलता

धोनी ने कहा, एक पैर होता तो भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलता - Mahendra Singh Dhoni MSK Prasad
नई दिल्ली। हाल ही में पूर्व कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी के टीम में स्थान की अनिश्चितता को लेकर दिए गए बयान के बाद सोशल मीडिया में आलोचना का शिकार हुए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के सुर अब बदलते नज़र आ रहे हैं।
 
प्रसाद ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज शुरू होने से पहले कहा था कि धोनी को अपनी फार्म दिखानी होगी तभी उन पर भविष्य के लिए विचार किया जाएगा, लेकिन अब उन्होंने अपने उस बयान के ठीक उलट धोनी की तारीफ की है।
 
श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो मैचों में धोनी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद प्रसाद ने कहा कि दरअसल गत वर्ष ट्वेंटी 20 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के पहले धोनी की मांशपेशियों में खिंचाव आ गया था और उनके मैच में उतरने को लेकर संशय पैदा हो गया था। ऐसे में धोनी उनके पास आए थे और कहा था यदि मेरा एक पैर भी होता तो भी मैं जरूर खेलता।
 
उल्लेखनीय है कि 36 वर्षीय धोनी ने इस वर्ष की शुरुआत में सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ी थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 पारियों में एक शतक और चार अर्द्धशतक जड़े हैं। श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वन-डे सीरीज में भी उन्होंने नाबाद रहते हुए 45 और 67 रनों की पारियां खेली हैं।
 
प्रसाद ने खुलासा करते हुए कहा कि धोनी पीठ दर्द के बावजूद गत वर्ष एशिया कप ट्वेंटी-20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरे थे। उन्होंने बताया कि जिम में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें भार उठाते हुए पीठ में खिंचाव आ गया था। वे चल नहीं पा रहे थे और सही कहूं तो वह दर्द से कराह रहे थे। उन्हें स्ट्रेचर से ले जाया गया।
 
उन्होंने एशिया कप के समय को याद करते हुए कहा कि जब मैं ढाका पहंचा तो पत्रकारों ने मुझसे धोनी के पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में उतरने की संभावना के बारे में पूछा तो मैंने उनसे कुछ नहीं कहा और बात टाल दी। मैं बाद में धोनी के पास गया और उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने मुझसे कहा कि एमएसके भाई आप चिंता नहीं करो।
       
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से हमारे ऊपर काफी दबाव था। अगली सुबह मैं फिर धोनी के पास गया और उनसे पूछा तो उन्होंने फिर कहा कि आप चिंता न करो। मैंने इस संदर्भ में मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल से कहा और बाद में पार्थिव पटेल धोनी के विकल्प के रूप में टीम से जुड़ गए।
 
प्रसाद ने कहा कि धोनी ने बड़ी जीवटता दिखाते हुए मैच से पहले खुद को फिट बनाया और मैच में खेलने उतरे। धोनी ने मुझसे कहा था कि यदि उनका एक पैर भी होता तो भी वे खेलने उतरते। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मैच में हरा दिया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बुमराह ने खोला सफलता का राज