शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Two years ago india lifted border gavaskar trophy in sydney today
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (19:43 IST)

2 साल पहले आज ही सिडनी में भारत ने जीती थी बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी, देखें वीडियो हाइलाइट्स

2 साल पहले आज ही सिडनी में भारत ने जीती थी बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी, देखें वीडियो हाइलाइट्स - Two years ago india lifted border gavaskar trophy in sydney today
सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत बढ़त बनाने की उम्मीद से लड़ रहा है। एक सुनहरी याद जो टीम इंडिया और फैंस याद करना चाहेंगे वह यह कि आज ही के दिन दो साल पहले 2019 में भारत ने सिडनी में बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी।

क्या हुआ था उस दिन।
 
भारत ने बारिश और खराब मौसम के कारण चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीती थी। इस तरह से विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई कप्तान बन गए थे। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 70 साल बाद नया इतिहास रच दिया था।
 
7 जनवरी 2019 को बारिश की वजह से सिडनी में पांचवें और अंतिम दिन का खेल नहीं हो पाया और अंपायरों ने लंच के बाद मैच ड्रॉ करने का फैसला किया जिससे भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। इस तरह से भारत बोर्डर-गावस्कर ट्राफी बरकरार रखने में भी सफल रहा।
 
भारत ने 2-1 से जीती सीरीज।
 
भारत ने चौथे टेस्ट मैच से पहले श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली थी। भारतीय टीम ने एडीलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरे टेस्ट मैच में 146 रन से जीतकर वापसी की, लेकिन भारत ने मेलबर्न में तीसरा मैच 137 रन से अपने नाम करके इतिहास रचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए थे।

पुजारा बने मैन ऑफ द सीरीज।
 
पुजारा ने भारत की श्रृंखला में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने श्रृंखला में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए जिसमें तीन शतक शामिल थे। उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।
 
देखिए उस सीरीज के ना भुला पाने वाली वीडियो हाईलाइट्स। 
ये भी पढ़ें
टेस्ट पदार्पण के बाद सबसे ज्यादा कैच छोड़े हैं ऋषभ पंत ने !