मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Trent Boult wishes to donne black caps during the ODI World Cup in India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 मई 2023 (17:42 IST)

ट्रैंट बोल्ट ने पलटी मारी, अनुबंध तोड़कर अब जताई विश्वकप खेलने की इच्छा

ट्रैंट बोल्ट ने पलटी मारी, अनुबंध तोड़कर अब जताई विश्वकप खेलने की इच्छा - Trent Boult wishes to donne black caps during the ODI World Cup in India
ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अनुबंध से बाहर रहने का फैसला किया है लेकिन इस तेज गेंदबाज की दिली इच्छा है कि वह इस साल के आखिर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनें।बोल्ट अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और विश्वभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए पिछले साल अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुबंध से बाहर हो गए थे।

इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद टीम में नहीं चुना गया क्योंकि चयनकर्ताओं ने अनुबंधित खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी।बोल्ट ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा,‘‘ मेरी अब भी दिली इच्छा है कि मैं न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलूं। मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे न्यूजीलैंड की तरफ से 13 साल तक खेलने का मौका मिला। मेरी अब भी विश्वकप में खेलने की दिली इच्छा है।’’

न्यूजीलैंड 2019 में विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खिताब जीतने से चूक गया था लेकिन बोल्ट का मानना है कि भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाली इस प्रतियोगिता में उनकी टीम चैंपियन बन सकती है।
उन्होंने कहा,‘‘ मुझे याद है कि 2019 के फाइनल के बाद मैंने केन (विलियमसन) से कहा था कि हमें भारत में 2023 में फिर से इस मुकाम पर पहुंचना है। यह दुखद है कि उसका घुटना चोटिल हो गया है लेकिन वह विश्वकप तक फिट होने के लिए अपनी तरफ से पूरे प्रयास करेगा। यह इतना शानदार टूर्नामेंट है और मैं निश्चित तौर पर इसका हिस्सा बनना चाहूंगा।’’

विलियमसन आईपीएल के शुरू में चोटिल हो गए थे और उनका विश्वकप में खेलना संदिग्ध है।बोल्ट ने कहा,‘‘ वनडे में हमारी टीम शानदार है और हमारे पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत में खेलने का काफी अनुभव है जो विश्वकप में काम आएगा।’’ गौरतलब है कि ट्रैंट बोल्ट के पास ना केवल भारत में बल्कि दुनिया के अऩ्य देशों में गेंदबाजी करने का बहुत अनुभव है। उनका टीम से जुड़ना तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब केन विलियमसन टीम के साथ जुड़ पाएंगे या नहीं यह तय नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें
The Kerala Story पर आकाश चोपड़ा की पत्नी ने किए सिलसिलेवार ट्वीट, जानिए क्या कहना चाहती हैं?