गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Trent Boult reminisces of ODI WC Semifinal as pacer traps Virat Kohli Leg before
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अप्रैल 2023 (17:59 IST)

गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, ट्रैंट बोल्ट ने वनडे विश्वकप में भी ऐसे ही किया था आउट

गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, ट्रैंट बोल्ट ने वनडे विश्वकप में भी ऐसे ही किया था आउट - Trent Boult reminisces of ODI WC Semifinal as pacer traps Virat Kohli Leg before
टॉस जीतकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाजी करने को उतरी राजस्थान रॉयल्स को पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान विराट कोहली का विकेट मिल गया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट ने उनको पगबाधा किया। लगभग ऐसे ही विराट कोहली को उन्होंने वनडे विश्वकप 2019 में आउट किया था। फैंस ने वह लम्हा ट्विटर पर फिर से याद किया और दोनों ही खिलाड़ियों का नाम ट्रैंड होने लगा।

हालांकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहली गेंद पर ही कप्तान विराट कोहली (0) और तीसरे ओवर में शाहबाज अहमद (2) का विकेट खोने के वावजूद आरसीबी ने हौसला नहीं खोया। फाफ डु प्लेसिस ने मैक्सवेल के साथ राजस्थान के गेंदबाजों की धुनाई करते हुये 14वें ओवर तक रन गति को दस रन प्रति ओवर के करीब बरकरार रखा। इस साझीदारी को तोड़ने के लिये कप्तान संजू सैमसन ने अपने गेंदबाजों की फौज उतार दी मगर नतीजा सिफर रहा। इस बीच रन चुराने के चक्कर में डु प्लेसिस रन आउट हो गये। डु प्लेसिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी में मात्र 39 गेंद खेल कर आठ चौके और दो शानदार छक्के लगाये।

डु प्लेसिस का विकेट गिरने के बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने दवाब बनाया, नतीजन उन्हे मैक्सवेल का कीमती विकेट 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर मिला। रविचंद्रन अश्विन की गेंद को उड़ाने के प्रयास में वह लंबे कद के जेसन होल्डर के हाथों बैकवर्ड प्वाइंट पर लपके गये। मैक्सवेल ने छह चौके और चार छक्के जड़े। इन दोनो के आउट होने के बाद आरसीबी के बल्लेबाज दवाब में नजर आये और रन रफ्तार बढाने के प्रयास में एक एक कर अपने विकेट गंवाते रहे। दिनेश कार्तिक (16) ही कुछ देर तक राजस्थान के गेंदबाजों का सामना कर सके।

फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (77) के बीच 127 रन की महत्वपूर्ण भागीदारी की मदद से रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को यहां राजस्थान रायल्स के खिलाफ नौ विकेट पर 189 रनो का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया। राजस्थान की ओर से ट्रेट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दो दो विकेट झटके जबकि अश्विन और यजुवेन्द्र चहल को एक एक विकेट मिला जबकि तीन अन्य बल्लेबाज रन आउट करार दिये गये।
ये भी पढ़ें
RCB vs RR : मैक्सवेल और डु प्लेसी की शानदार पारी, राजस्थान को मिला 190 रनों का लक्ष्य