गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Virat Kohli leads Royal Challengers Bangalore in the green jersey made out of recycled trash
Written By
Last Updated : रविवार, 23 अप्रैल 2023 (15:41 IST)

विराट की अगुवाई में हरी जर्सी पहन कर उतरी RCB जो बनी है रीसाइकिल कचरे से

Virat Kohli
बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने आईपीएल मैच में स्टेडियम के पुनः चक्रित (रिसाइकिल) कचरे से बनी हरे रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतरी।आरसीबी के खिलाड़ी 2011 से अपने घरेलू मैचों में से एक में हरे रंग की जर्सी पहन रहे हैं ताकि एक स्वच्छ और हरित वातावरण के लेकर जागरूकता फैलाई जा सके।इस साल के मिशन में आरसीबी दक्षिण बेंगलुरु में दो झीलों को भी बहाल करेगी, जो 44 एकड़ में फैली है।


राजेश मेनन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के उपाध्यक्ष और प्रमुख ने कहा, ‘‘ हमारी साल भर की प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, हम लोगों के साथ मिलकर शून्य कार्बन उत्सर्जन को हासिल करने के साथ इस शहर की झीलों का कायाकल्प और जीर्णोद्धार कर रहे हैं। इन झीलों को कभी बेंगलुरु शहर का गौरव माना जाता था। ’’पिछले मैच की तरह आज हरी जर्सी में टीम की अगुवाई विराट कोहली कर रहे हैं। फाफ डु प्लेसिस आज भी सिर्फ बल्लेबाजी करेंगे और उसके बाद उनको एक इंम्पैक्ट खिलाड़ी से स्थापन्न कर दिया जाएगा। हरी जर्सी में बैंगलोर का प्रदर्शन कुछ इस तरह का रहा है।
ये भी पढ़ें
कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों का धरना, DCW का दिल्ली पुलिस को नोटिस