बोल्ट के हाथ में फ्रैक्चर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे
मेलबोर्न। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के हाथ में शनिवार को फ्रैक्चर हो गया जिससे वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। यह न्यूजीलैंड की टीम के लिए बड़ा झटका है, हालांकि इस हाथ से वे गेंदबाजी नहीं करते हैं।
इस अनुभवी खिलाड़ी ने हाल में चोट से वापसी की थी। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी के अंत में मिशेल स्टार्क की बाउंसर गेंद उनके दस्ताने पर लगी। इसके लिए उपचार कराना पड़ा लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी की।
टीम के प्रवक्ता ने कहा कि ट्रेंट बोल्ट दूसरे टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड लौट जाएंगे। उनके दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए करीब 4 हफ्ते लगेंगे। जल्द ही उनकी जगह खिलाड़ी के नाम की घोषणा की जाएगी।