ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन वीडियो समीक्षा प्रणाली से हताश
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान उनके विवादास्पद तरीके से आउट होने के बाद वे क्रिकेट की वीडियो समीक्षा प्रणाली से काफी हताश हैं। अंपायर मराइस इरासमस के साथ चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया था।
पेन ने कहा कि तीसरे अंपायर अलीम डार ने वीडियो समीक्षा के बाद पहले के ‘नाट आउट’ के फैसले को पलट दिया जिससे, वह नाराज थे।
इससे पेन अपने शतक से 21 रन से चूक गए और 79 रन बनाकर आउट हो गई। उन्होंने एबीसी रेडियो से अपनी हताशा व्यक्त करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें डीआरए पर कुछ संशय है।