गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. This RCBian knows every secret of Virat Kohli
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (21:56 IST)

आरसीबी का यह खिलाड़ी जानता है कोहली के हर राज

आरसीबी का यह खिलाड़ी जानता है कोहली के हर राज - This RCBian knows every secret of Virat Kohli
विराट कोहली को काफी बेहतर जानता है यह खिलाड़ी जो कई वर्षों से उनसे आरसीबी से जुड़ा है। यह खिलाड़ी भारतीय नहीं बल्कि विदेशी है और इसका नाम है मोइन अली। 
 
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली कोहली को काफी करीब से जानते हैं। हाल ही में उन्होंने यह बयान दिया था कि कोहली को कैसे आउट किया जा सकता है इसमें वह अपनी टीम की काफी मदद कर सकते हैं। 
इसका कारण है लंबे समय तक मोइन अली का आरसीबी की टीम से जुड़े रहना। वह मैदान पर हो या डगआउट में कोहली को लंबी पारियों से लेकर शून्य पर आउट होते हुए उन्होंने काफी करीब से देखा है। 
 
निश्चित तौर पर कोहली के बारे में उनके पास जो भी इनपुट्स होंगे वह अपने कप्तान जो रूट के साथ बांटेगे ताकि यह सीरीज इंग्लैंड के लिए थोड़ी आसान हो सके। कोहली के लिए उनका प्लान कारगार साबित होता है या नहीं यह तो सीरीज के बाद ही पता चलेगा।
 
कोहली अंदर से हैं बहुत कूल 
 
काफी पहले मोइन अली ने कहा था कि पहले पहल उनको लगा कि विराट कोहली बेहद आक्रमक कप्तान हैं और यह बात उनके व्यवहार को भी प्रभावित करेगी। जब विराट कोहली से वह मैदान के बाहर मिले तो उनका भ्रम टूटा।
 
मोइन अली ने जाना कि विराट कोहली कभी सामने तो कभी फोन करके उनके हाल चाल पूछते हैं। वह मैदान पर जितने आक्रमक लगते हैं, मैदान के बाहर उतने ही कूल शख्सियत हैं। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
क्यों नीली जर्सी के "द वॉल" नहीं बन पाएंगे पुजारा, जानिए 3 कारण