• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. These three teams earns a call up to the T20 World Cup 2024
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (17:21 IST)

इन 3 टीमों ने क्वालिफाय किया वेस्टइंडीज में होने वाले T20 विश्वकप के लिए

इन 3 टीमों ने क्वालिफाय किया वेस्टइंडीज में होने वाले T20 विश्वकप के लिए - These three teams earns a call up to the T20 World Cup 2024
स्कॉटलैंड मौजूदा यूरोप क्वालीफायर से ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में जगह पक्की करने वाली दो टीमों में से दूसरी बन गई है।स्कॉटलैंड ने एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब में डेनमार्क के खिलाफ 33 रन से मुकाबला जीतकर टी20 विश्व कप के 2024 के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया।

आईसीसी रिपोर्ट में कहा कि पूरे टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड का रिकॉर्ड शानदार रहा। स्कॉटलैंड ने जर्मनी, जर्सी, इटली, ऑस्ट्रिया और अब डेनमार्क के खिलाफ अपने मैच जीते। इसके साथ, स्कॉटलैंड के अब पांच मैचों के बाद 10 अंक प्राप्त किए हैं, जिससे 2024 में टी20 विश्व कप टूर्नामेंट मेंं शामिल होने की उसकी संभावना है। स्कॉटलैंड दूसरे क्वालीफायर के रूप में आयरलैंड के साथ जुड़ गए हैं, जिसने गुरुवार को जर्मनी के खिलाफ अपना खेल रद्द होने के बाद आज अपना स्थान पक्का कर लिया।

स्कॉटिश टीम ने अपने टूर्नामेंट की शुरुआत जर्मनी के खिलाफ डीएलएस के जरिए 72 रन की बड़ी जीत हासिल की है। साथ ही इसके बाद उन्होंने जर्सी को 14 रन के करीबी अंतर से हराया था। इटली के खिलाफ उनके तीसरे मैच में स्कॉटलैंड ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और बोर्ड पर 245/2 का विशाल लक्ष्य हासिल करने के बाद इटली को 155 रनों से धूल चटा दी थी। स्कॉटलैंड का एक और बड़ी जीत के साथ विजयी अभियान जारी है। इस बार ऑस्ट्रिया के खिलाफ खेलते हुए उसे 166 रनों के अंतर से हराय।

  • आयरलैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में जगह पक्की की

आयरलैंड ने जर्मनी के खिलाफ गुरुवार को यहां क्वालीफाइंग दौर का मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में जगह सुनिश्चित की।

आयरलैंड ने शुक्रवार को यहां स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही कम से कम दूसरे स्थान पर रहना सुनिश्चित कर दिया। स्कॉटलैंड की टीम पहले ही टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। शीर्ष दो यूरोपीय क्वालीफायर टीम मुख्य दौर में जगह बनाएंगी।

आयरलैंड ने अब तक खेले पांच मैच में से चार में जीत दर्ज की जबकि आज का मैच बेनतीजा रहा। टीम अगर कल स्कॉटलैंड को हरा देती है तो अंक तालिका में शीर्ष पर रहेगी।
क्वालीफिकेशन के बारे में बात करते हुए आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने कहा कि उनकी टीम इस उपलब्धि का जश्न मनाएगी लेकिन वे क्वालीफायर में शीर्ष पर रहना चाहते हैं।

कप्तान ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का अपना प्राथमिक लक्ष्य हासिल कर लिया। हम स्कॉटलैंड स्पष्ट योजना के साथ आए थे और हमें पता था कि हमने कौन सी शैली का खेल दिखाना है और मुझे लगता है कि हमने नतीजा दिया।’’

स्टर्लिंग ने कहा, ‘‘हमने आज दोपहर जो काम किया उसका जश्न मनाएंगे लेकिन कल खिताब दांव पर लगा है और अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला से पहले हम जीत की लय बरकरार रखना चाहते हैं।’’

  • पापुआ न्यू गिनी ने आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप 2024 में जगह बनाई

पापुआ न्यू गिनी ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले 2024 आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लिया है।पूर्वी एशिया प्रशांत क्वालीफायर से यह एकमात्र टीम है और टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने वाली 15वीं टीम बन गई है।पापुआ न्यू गिनी ने शुक्रवार को फिलीपीन को 100 रन से हराकर यह उपलब्धि हासिल की।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर पापुआ न्यू गिनी ने छह विकेट पर 229 रन बनाये । जवाब में फिलीपीन की टीम 129 रन पर आउट हो गई।पांच मैचों के बाद पापुआ न्यू गिनी तालिका में शीर्ष पर रही। अब जापान के खिलाफ शनिवार को उसका मैच औपचारिकता मात्र रह गया है।

बीस टीमों के इस टूर्नामेंट में अभी पांच टीमों का चयन बाकी है। एक टीम बरमूडा में होने वाले अमेरिकी क्वालीफायर से, दो दो टीमें एशिया और अफ्रीका क्वालीफायर से चुनी जायेंगे जो क्रमश: नेपाल और नामीबिया में होंगे।
ये भी पढ़ें
FIFA Women World Cup में इंग्लैंड और चीन ने अपने मुकाबले जीते,अर्जेंटीना-दक्षिण अफ्रीका मैच बराबरी पर