शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Dutch allrounder Bas de Leede who dismantled scottish team has a cricketing legacy
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (15:27 IST)

5 विकेट लेने के बाद जड़ा तूफानी शतक, इस डच ऑलराउंडर के पिता ने भी खेला था वनडे विश्वकप

5 विकेट लेने के बाद जड़ा तूफानी शतक, इस डच ऑलराउंडर के पिता ने भी खेला था वनडे विश्वकप - Dutch allrounder Bas de Leede who dismantled scottish team has a cricketing legacy
नीदरलैंड Netherland ने आल राउंडर बास डि लीडे Bas de Leede के ऑल राउंड प्रदर्शन की बदौलत शानदार वापसी करते हुए गुरुवार को यहां स्कॉटलैंडScotland को चार विकेट से हराकर पांच अक्टूबर से भारत में शुरु होने वाले आईसीसी विश्व कप ODI World Cup के लिये क्वालीफाई किया।नीदरलैंड इस तरह श्रीलंका के बाद क्वालीफायर के जरिये विश्व कप में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बनी।

डी लीड ऐसे चौथे हरफनमौला हैं जिन्होंने एक ही वनडे मैच में पांच विकेट भी चटकाये और शतक भी जड़ा। उनसे पहले केवल विवियन रिचर्ड्स (वेस्ट इंडीज), पॉल कॉलिंग्वुड (इंग्लैंड) और रोहन मुस्तफा (संयुक्त अरब अमीरात) ने ऐसा किया है।

यह इत्तेफाक है कि बास डि लीडे के पिता टिम डि लीडे नीदरलैंड के पहले तीन विश्व कप के दौरान टीम के अहम सदस्य थे।स्कॉटलैंड (+0.102) और जिम्बाब्वे (-0.099) के भी छह अंक थे लेकिन नीदरलैंड इस जीत की बदौलत +0.230 के रन रेट से उन्हें पछाड़ने में सफल रहा।अब नीदरलैंड की टीम फाइनल में श्रीलंका से खेलेगी लेकिन इस नतीजे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बस इससे तय होगा कि क्वालीफायर 1 टीम कौन सी होगी और क्वालीफायर 2 कौन सी रहेगी।
विश्वकप में पहुंचने के लिए 6 ओवर पहले पहुंचना था लक्ष्य पर

आईसीसी विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिये नीदरलैंड को 44 ओवर के अंदर 278 रन बनाने थे। डि लीडे की 92 गेंद में सात चौके और पांच छक्के जड़ित 123 रन की शतकीय पारी तथा साकिब जुल्फिकार (नाबाद 33 रन) के साथ महज 11.3 ओवर में छठे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी से नीदरलैंड ने सिर्फ 42.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर विश्व कप का टिकट कटाया। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने मैच के बाद कहा, ‘‘मेरे पास इस अहसास को बयां करने के लिये शब्द नहीं है। बास डि लीडे और साकिब जुल्फिकर ने अंतिम 10 ओवर में जो कुछ किया, वह अविश्वसनीय है। ’’

स्कॉटलैड ने ब्रैंडन मैककुलेन की 111 गेंद में 106 रन की पारी और कप्तान रिची बेरिंगटन (64 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी से नौ विकेट पर 277 रन बनाये।डि लीडे ने अपने 30वें वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उन्होंने 52 रन देकर पहली बार पांच विकेट झटककर स्कॉटलैंड को 300 रन के अंदर समेट दिया।
फिर लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वह 15वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे और जब वह आउट होकर पवेलियन लौटे तो नीदरलैंड को जीत के लिए महज तीन रन की दरकार थी।इसमें श्रेय भारतीय मूल के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (40 रन) को भी दिया जाना चाहिए जिन्होंने अच्छी शुरुआत करायी। जुल्फिकार ने भी डि लीडे का अच्छा साथ निभाया।