• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. The roadblock for Asia Cup set to end as ACC may soon nod for Hybrid Model
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 जुलाई 2023 (13:29 IST)

Asia Cup में PCB और BCCI के बीच खत्म हुआ गतिरोध, मान सकता है हायब्रिड मॉडल

Asia Cup में PCB और BCCI के बीच खत्म हुआ गतिरोध, मान सकता है हायब्रिड मॉडल - The roadblock for Asia Cup set to end as ACC may soon nod for Hybrid Model
भारतीय क्रिकेट बोर्ड  BCCI (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह की अगुआई वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ACC के भारत की गैरमौजूदगी वाले चार Asia Cup एशिया कप मुकाबलों का आयोजन पाकिस्तान जबकि बाकी मुकाबलों का आयोजन श्रीलंका के गॉल और पाल्लेकल में कराने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB (पीसीबी) के Hybrid Model ‘हाइब्रिड मॉडल’ को स्वीकृति देने की संभावना है।

एसीसी के इस संबंध में मंगलवार को औपचारिक घोषणा करने की उम्मीद है और हाइब्रिड मॉडल के आधिकारिक रूप से स्वीकृत होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए आने का रास्ता भी साफ हो जाएगा।पाकिस्तान को अब अहमदाबाद में खेलने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

एसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने पीटीआई को नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘ओमान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख पंकज खीमजी, एसीसी कार्यकारी बोर्ड के सदस्य, को हल निकालने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी क्योंकि अधिकांश देश हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहते थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अभी की स्थिति के अनुसार भारत की गैरमौजूदगी वाले चार मैच- पाकिस्तान बनाम नेपाल, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश- लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले और सुपर चार के बाकी सभी मैच पाल्लेकल या गॉल में होंगे।’’

एशिया कप का आयोजन सितंबर में होने की उम्मीद है।माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सीईओ ज्यौफ अलार्डिस और चेयरमैन ग्रेग बार्कले पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी से मिलने कराची गए तो फैसला किया गया कि पाकिस्तान विश्व कप में जाने के लिए कोई शर्त नहीं रखेगा अगर एशिया कप के चार मैच देश में होंगे क्योंकि मेजबानी का अधिकार उसके पास है।

पाकिस्तान के बिना टूर्नामेंट खेलने का मतलब है कि प्रसारणकर्ता टूर्नामेंट के लिए प्रतिबद्ध राशि का आधा ही भुगतान करेगा क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच में तय दो मुकाबले और दोनों के फाइनल में पहुंचने की स्थिति में तीसरा मुकाबला नहीं होगा।

यह हल सबसे व्यावहारिक नजर आता है क्योंकि इसके कारण पाकिस्तान के बिना किसी शर्त के एकदिवसीय विश्व कप के लिए भारत जाने का रास्ता साफ होगा। एकदिवसीय विश्व कप का कार्यक्रम अगले हफ्ते की शुरुआत में जारी करने की उम्मीद है।भारत विश्व कप में पाकिस्तान से अहमदाबाद में भिड़ सकता है। पाकिस्तान के बाकी मुकाबले चेन्नई और हैदराबाद में हो सकते हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल के कैच को ठहराया सही, कैमरून ग्रीन ने नहीं की कोई गलती