गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. The names of the Kovid warriors will be on the training shirts of England players
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 जून 2020 (19:55 IST)

इंग्लैंड के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शर्ट पर होंगे Kovid Warriors के नाम

इंग्लैंड के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शर्ट पर होंगे Kovid Warriors के नाम - The names of the Kovid warriors will be on the training shirts of England players
लंदन। इंग्लैंड के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के दौरान अपनी ट्रेनिंग शर्ट पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे उन लोगों के नाम लिखेंगे जिनकी पृष्ठभूमि क्रिकेट से जुड़ी रही है। इन कर्मचारियों की नि:स्वार्थ सेवाओं के सम्मान में ऐसा किया जाएगा।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने घोषणा की है कि महामारी के कारण द एजियास बाउल और ओल्ड ट्रैफर्ड में खाली स्टेडियम में होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला को कोविड-19 से लड़ रहे लोगों के सम्मान में ‘रेज द बैट’ नाम दिया गया है।

महामारी के कारण मार्च में क्रिकेट प्रतियोगिताएं ठप होने के बाद यह पहली प्रतिस्पर्धी क्रिकेट प्रतियोगिता होगी।आठ जुलाई से एजियास बाउल में शुरू हो रही श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों की शर्ट पर चुनिंदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का नाम लिखा होगा।

जिन लोगों का नाम शर्ट पर होगा उनमें डार्लिंगटन मेमोरियल अस्पताल के एनेस्थेसिया और आपात चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. विकास कुमार और पूर्णकालिक नर्स एमिली ब्लैकमोर भी शामिल हैं। विकास खाली समय में न्यूकासल में काउगेट क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हैं जबकि एमिली एस्टवुड बैंक क्रिकेट क्लब में पूर्णकालिक नर्स और वॉलेंटियर हैं।

इस सूची में शिक्षकों, डॉक्टरों, नर्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं जिन्हें स्थानीय क्रिकेट क्लबों ने नामित किया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के हवाले से ईसीबी ने कहा, इस लम्हे के लिए हमने लंबा इंतजार किया है और वेस्टइंडीज के बिना हम यहां नहीं होते। इस दौरे के लिए हम उनके आभारी हैं।
उन्होंने कहा, हम इस श्रृंखला का इस्तेमाल उनके सम्मान में ‘रेज द बैट’ के लिए करेंगे। हम गौरव के साथ उनके नाम की शर्ट पहनेंगे।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
लिवरपूल और एवर्टन के मैच को रिकॉर्ड 50 लाख लोगों ने ब्रिटिश टीवी पर देखा