• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England cricketer will return home after leaving PSL due to Corona
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (20:07 IST)

Corona virus : पीएसएल छोड़ स्वदेश वापस लौटेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर

Corona virus : पीएसएल छोड़ स्वदेश वापस लौटेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर - England cricketer will return home after leaving PSL due to Corona
कराची। कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भाग ले रहे इंग्लैंड के क्रिकेटर तुरंत स्वदेश रवाना होंगे। इंग्लैंड के कई शीर्ष खिलाड़ी जैसे मोईन अली, जेम्स विन्स, समित पटेल, लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, क्रिस जोर्डन, जेसन रॉय, टाइमल मिल्स और टॉम बैंटन पीएसएल में खेल रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी ने कहा, हर खिलाड़ी के पास लौटने का अधिकार है, अगर वह ऐसा चाहता है। इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजी को सूचित कर दिया है कि वे कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न हुए मौजूदा हालात के कारण स्वदेश लौटना चाहते हैं।

पीसीबी ने गुरूवार को पीएसएल के बचे हुए मैचों को खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया। एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने पुष्टि की कि इंग्लैंड के खिलाड़ी तुंरत स्वदेश लौटना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हम नहीं जानते कि ऐसा कब होगा क्योंकि पीसीबी इस मामले को देख रही है, लेकिन हां, वे स्वदेश लौट रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
भारत को आसान ड्रा, अगले डेविस कप मुकाबले में फिनलैंड से भिड़ेगा