• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team Indias nest session to be held behind closed doors
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (16:20 IST)

'रोहित छक्का मार, मोटा हो गया है', अभ्यास सत्र में फैंस के ऐसे कमेंट्स पर हुई यह कार्यवाही

दर्शकों की अभद्र टिप्पणियों के बाद भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के लिए नहीं मिलेगी प्रशंसकों को अनुमति

'रोहित छक्का मार, मोटा हो गया है', अभ्यास सत्र में फैंस के ऐसे कमेंट्स पर हुई यह कार्यवाही - Team Indias nest session to be held behind closed doors
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट श्रृंखला में अब भारत के अभ्यास सत्रों में प्रशंसकों को अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम के अभ्यास के दौरान कुछ दर्शकों की ‘अभद्र’ टिप्पणियों से खिलाड़ियों को परेशानी हुई।

मंगलवार को अभ्यास सत्र प्रशंसकों के लिए खोल दिया गया।ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र को देखने के लिए जहां सीमित संख्या में दर्शक पहुंचे थे, वहीं हजारों लोग भारतीय टीम को देखने के लिए एकत्र हुए। एडिलेड में अभ्यास सुविधा दर्शकदिर्धा के बहुत करीब हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर ‘PTI’ (भाषा) से कहा, ‘‘ यह पूरी तरह से अराजकता थी। ऑस्ट्रेलियाई प्रशिक्षण सत्र के दौरान 70 से ज्यादा लोग नहीं आए थे, लेकिन भारत के सत्र के दौरान लगभग 3000 लोग मौजूद थे। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि इतने सारे प्रशंसक आएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सिडनी में (पांचवें टेस्ट से पहले) एक और प्रशंसक दिवस था, जिसे रद्द कर दिया गया है, क्योंकि खिलाड़ी यहां की गई असभ्य और असंवेदनशील टिप्पणियों से बहुत आहत थे।’’


एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि प्रशंसकों ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को छक्के मारने के लिए उकसाया। कुछ प्रशंसकों ने टीम के खिलाड़ी की फिटनेस पर अभद्र टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, ‘‘बहुत सारे लोगों की वजह से विराट (कोहली) और शुभमन गिल को घेरा जा सकता था। कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ फेसबुक लाइव कर रहे थे और बल्लेबाज के खेलने के समय जोर-जोर से बात कर रहे थे।’’


उन्होंने कहा, ‘‘ एक प्रशंसक लगातार एक खिलाड़ी से गुजराती में ‘हाय (अभिवादन)’ कहने का आग्रह कर रहा था। एक अन्य खिलाड़ी विशेष की शरीर को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहा था।’’एडिलेड में होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट के बाद श्रृंखला के अगले मैच  ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में होंगे।