• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. huge crowd came to witness rohit sharma in practice session india vs australiia bgt adelaide test
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (13:19 IST)

IND vs AUS : रोहित शर्मा ने की डबल शिफ्ट, भारतीय नेट पर बड़ी तादाद में जमा हुआ फैंस [VIDEO]

Rohit Jaiswal
India vs Australia Border Gavaskar Trophy : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार को यहां एडीलेड ओवल में दर्शकों के बीच करीब चार घंटे के नेट सत्र में ‘डबल शिफ्ट’ तक अभ्यास किया।
 
रोहित के बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने के पुख्ता संकेत हैं जिससे फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल (Yashavi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) की जोड़ी भारतीय पारी की शुरुआत कर सके। लेकिन कप्तान ने गुलाबी कूकाबुरा का सामना करते हुए काफी दृढ़ संकल्प दिखाया।
 
इस सत्र के दौरान भारतीय टीम ने अभ्यास क्षेत्र में चार नेट पर अभ्यास किया। ऐसे ही एक नेट पर जायसवाल और राहुल ने बारी बारी बल्लेबाजी की जबकि शुभमन गिल और विराट कोहली दूसरे नेट पर थे।
 
रोहित और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तीसरे नेट पर साथ अभ्यास कर रहे थे जबकि अंतिम नेट पर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) थे। भारतीय कप्तान, पंत और अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ कम से कम एक घंटा पहले अभ्यास के लिए आ गए।

रोहित ने नुवान सेनेविरत्ने के ‘साइड-आर्म थ्रोडाउन’ के साथ दाएं हाथ के विशेषज्ञ राघवेंद्र और दयानंद गरानी की गेंदों का सामना किया। कप्तान ने लेंथ गेंद को छोड़ने का प्रयास किया लेकिन जब भी कोई शॉर्ट गेंद आती तो वह आसानी से पुल कर देते।
 
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय प्रशंसकों के लिए यह ‘ओपन सत्र’ बच्चों के लिए ‘कैंडी स्टोर’ में होने जैसा था क्योंकि वे नेट के बहुत करीब थे।
बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Depp) और मुकेश कुमार (रिजर्व तेज गेंदबाज) की जोड़ी ने सत्र के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन किया। मुकेश ने अपनी गेंदों को हवा में घुमाया और विराट कोहली के लिए एक तरह की चुनौती पेश की। वहीं आकाश की गेंदों पर गिल सहज दिख रहे थे।
 
भारत के नए तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने भी तेज गेंदबाजी की जिससे उनके ‘गुरु’ गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) प्रभावित हुए होंगे।  (भाषा)

 
ये भी पढ़ें
'मैं नहीं बताऊंगा', बल्लेबाजी क्रम के सवाल पर राहुल ने दिया मजाकिया जवाब (Video)