• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team india to get break after WTC final
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 जून 2021 (15:12 IST)

WTC फाइनल के बाद टीम इंडिया को मिलेगी 20 दिन की छुट्टी, बिना किसी रोक टोक के घूम सकेंगे खिलाड़ी

WTC फाइनल के बाद टीम इंडिया को मिलेगी 20 दिन की छुट्टी, बिना किसी रोक टोक के घूम सकेंगे खिलाड़ी - Team india to get break after WTC final
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ब्रिटेन में मौजूदा टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम को पूरे 20 दिन की छुट्टी मिलने वाली है।
 
जी हां, टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन टेस्ट श्रृंखला के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को पूरे 20 दिन का आराम मिलेगा और इस आराम की सबसे खास बात यह है कि इन पूरे 20 दिन में भारतीय टीम ब्रिटेन में कहीं भी घूम सकती है। हालांकि, इस दौरान टीम को कुछ नियमों का पालन जरुर करना पड़ेगा।
 
इस दिन मिलेगा बायो बबल से छुटकारा
 
न्यूज़ एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, न्यूजीलैंड से मैच के बाद 24 जून को टीम इंडिया के खिलाड़ी बायो बबल से बाहर निकल सकते हैं। इसके बाद 14 जुलाई को फिर से बायो बबल में सभी खिलाड़ियों को शामिल होना होगा।
 
जानकारी के लिए बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज चार अगस्त से होगा और अंतिम टेस्ट 10 सितम्बर से 14 सितम्बर के बीच खेला जाएगा।
 
बोर्ड के अधिकारी ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया
 
बीसीसीआई के अधिकारी ने एएनआई से बात करते हुए अपने बयान में कहा, "टीम के सदस्य 24 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के बाद ब्रेक पर जाएंगे. फिर वे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारी के लिए 14 जुलाई को साथ आएंगे। यह सीरीज 4 अगस्त से शुरूहोनी है।"
 
उन्होंने आगे कहा, ‘’देखिए, सीधी सी बात है। लड़कों को स्विच ऑफ होने और आराम करने की जरूरत है लेकिन हम कोविड-19 को भी भूला नहीं सकते जो अभी पूरी तरह से गया नहीं है। इसलिए ट्रेवल प्लान इस तरह से बनाया जाएगा कि खिलाड़ी और उनका परिवार ब्रेक के दौरान यूके में कहीं फंस न जाए। सोचिए किसी दूसरे देश में जाएं और वहां अचानक से मामले बढ़ने पर ट्रेवल बैन हो जाए। आप नहीं चाहते कि खिलाड़ी या उनका परिवार फंसे।
इसलिए हम यूके की जगहों के बारे में ही देख रहे हैं।’’
 
इंग्लैंड दौरे के बाद यूएई जाएंगे खिलाड़ी
 
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी यूएई के लिए रवाना हो जाएंगे। यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण का दूसरे चरण खेला जाएगा और इस दौरान भी सभी खिलाड़ियों को बायो बबल में ही रहना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
छेत्री का धमाका! लियोनल मेसी को पछाड़ सुनील छेत्री ने बनाया विश्व रिकॉर्ड