रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India Malaysia Mithali Raj Asia Cup T-20
Written By
Last Modified: कुआलालम्पुर , रविवार, 3 जून 2018 (18:45 IST)

एशिया कप टी-20 में टीम इंडिया के सामने मलेशिया 27 रनों पर ढेर

एशिया कप टी-20 में टीम इंडिया के सामने मलेशिया 27 रनों पर ढेर - Team India Malaysia Mithali Raj Asia Cup T-20
कुआलालम्पुर। ओपनर मिताली राज की 97 रनों की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने मलेशिया को रविवार को 142 रनों से रौंद कर महिला एशिया कप ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। भारत ने तीन विकेट पर 169 रन बनाने के बाद मलेशिया को 13.4 ओवर में मात्र 27 रन ढेर कर दिया।


पूर्व कप्तान मिताली को 69 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से बनी उनकी नाबाद 97 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

भारत ने अपना पहला विकेट मात्र आठ रन के स्कोर पर ही खो दिया, लेकिन मिताली ने पूरे 20 ओवर डटे रहकर मैच विजयी पारी खेली। स्मृति मंधाना केवल दो रन बनाकर ऐना हमिजाह हाशिम की गेंद पर बोल्ड हो गई। पूजा वस्त्रकर ज्यादा देर तक मिताली का साथ नहीं दे पाई और 13 गेंदों में तीन चौकों की मदद 16 रन बनाकर कैच आउट हो गई। भारत का दूसरा विकेट 35 के स्कोर पर गिरा।


मिताली ने फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हरमनप्रीत ने 23 गेंदों में चार चौकों की मदद से 32 रन बनाए और उनका विकेट 121 के स्कोर पर गिरा। दूसरे छोर से मिताली अपने अंदाज में बल्लेबाजी करती रहीं और उन्होंने 13 शानदार चौके और एक छक्का लगाया। मिताली ने ट्वेंटी-20 का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया लेकिन वह अपने पहले ट्वेंटी-20 शतक से मामूली अंतर से दूर रह गईं।

मिताली ने इसके साथ ही अपने 73वें ट्वेंटी-20 मैच में जाकर 2000 रन भी पूरे कर लिए। छ: बार के चैंपियन भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 169 रन बनाकर मेजबान टीम को 170 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन पूरी मलेशियाई टीम 27 रन पर ही ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई। भारतीय गेंदबाजों ने पांच मैडन ओवर भी डाले।

मलेशिया की कोई भी बल्लेबाज दहाई संख्या तक नहीं पहुंच पाई। मलेशिया के छ: बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। टीम के लिए सबसे ज्यादा नौ रन साशा आजमी ने बनाए। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रर्दशन की बदौलत मलेशियाई टीम 27 रन पर सिमट गई और भारत ने 142 रनों की आसान जीत हासिल की।


भारत की ओर से पूजा वस्त्रकर ने तीन ओवर में मात्र छ: रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए जबकि पूनम यादव और अनुजा पाटिल को दो-दो विकेट मिले। एक अन्य मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को छ: विकेट से पीट दिया। बांग्लादेश को 19.3 ओवर में मात्र 63 रन पर ढेर करने के बाद श्रीलंका ने 14.3 ओवर में चार विकेट पर 64 रन बनाकर मैच जीत लिया।

उधर एक अन्य मैच में पाकिस्तान ने थाईलैंड को 41 गेंद शेष रहते आठ विकेट से पीट दिया। थाईलैंड ने आठ विकेट पर 67 रन बनाए जबकि पाकिस्तान ने 13.1 ओवर में दो विकेट पर 70 रन बनाकर मैच जीत लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आसमान से जमीन पर आ रहा है स्मार्टफोन बाजार, सैमसंग नंबर वन