रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mahathir Mohamed, Malaysia elections, Prime Minister's oath
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 मई 2018 (11:04 IST)

मलेशिया के 92 वर्षीय महाथिर ने जीता चुनाव, लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

मलेशिया के 92 वर्षीय महाथिर ने जीता चुनाव, लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ - Mahathir Mohamed, Malaysia elections, Prime Minister's oath
कोलालम्‍पुर। मलेशिया के 92 वर्षीय नेता महाथिर मोहम्मद ऐतिहासिक चुनाव जीतने के बाद गुरुवार को शपथ लेंगे। महाथिर ने वर्तमान प्रधानमंत्री नाजिब रज्जाक को हराकर मलेशिया में छह दशकों से चले आ रहे गठबंधन शासन का अंत किया है।


माहिथिर प्रधानमंत्री के 92 वर्ष की आयु में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले दुनिया के पहले नेता होंगे। उनकी इस जीत पर मलेशिया में जमकर जश्न मनाया जा रहा है। मलेशिया के सुल्तान राजधानी कोलालम्पुर के शाही महल में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे और माहिथिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

महाथिर ने नाजिब के घोटालों के शासन पर कहा, हम बदले की कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। हम कानून का शासन स्थापित करना चाहते हैं। (वार्ता) 

फोटो सौजन्‍य : टि्वटर