गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India loses top order in slicing the lead
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 मार्च 2023 (15:37 IST)

कंगारूओं की बढ़त उतारने में भारत ने खोया टॉप ऑर्डर, पुजारा पर टिकी निगाहें

कंगारूओं की बढ़त उतारने में भारत ने खोया टॉप ऑर्डर, पुजारा पर टिकी निगाहें - Team India loses top order in slicing the lead
इंदौर: भारतीय बल्लेबाजों को एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के खिलाफ जूझना पड़ा जिससे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को यहां चाय तक दूसरी पारी में मेजबान टीम 79 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में है।
 
भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से नौ रन से पिछड़ रहा है और पिछले 10 साल में स्वदेश में सिर्फ दो टेस्ट गंवाने वाले भारत को अगर जीत की उम्मीद जगानी है तो ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 150 रन का लक्ष्य देना होगा।
 
भारतीय टीम बुधवार को पहली पारी में सिर्फ 109 रन पर सिमट गई थी जिसके बाद सुबह के सत्र में तेज गेंदबाज उमेश यादव और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 197 रन पर समेटकर मेजबान टीम की वापसी की उम्मीद जगाई। ऑस्ट्रेलिया ने 88 रन की बढ़त हासिल की।
 
दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल शुभमन गिल (05) एक बार फिर नाकाम रहे और नाथन लियोन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए।लियोन ने इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (12) को पगबाधा किया जो गेंद ही लेंथ को पूरी तरह से चूक गए।
 
विराट कोहली (13) बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन की गेंद पर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद को काफी पीछे जाकर खेलने की कोशिश में पगबाधा हो गए।रविंद्र जडेजा (07) भी चाय के विश्राम से ठीक पहले लियोन की गेंद पर पगबाधा हो गए। मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा नहीं दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के डीआरएस का सहारा लेने पर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
 
चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 36) हालांकि लय में नजर आए। उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ अपने डिफेंस पर भरोसा किया और आगे बढ़कर तथा बैकफुट पर भी कुछ अच्छे शॉट खेले। चाय के समय श्रेयस अय्यर उनका साथ निभा रहे थे जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है।
 
सुबह के सत्र में उमेश और अश्विन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटा। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की सतर्क शुरुआत करते हुए पहले घंटे में 16 ओवर में 30 रन जोड़े और इस दौरान कोई विकेट नहीं गंवाया। टीम ने हालांकि इसके बाद अंतिम छह विकेट सिर्फ 11 रन पर गंवा दिए।
 
उमेश (12 रन पर तीन विकेट) और अश्विन (44 रन पर तीन विकेट) ने सुबह के सत्र में तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि पहले दिन रविंद्र जडेजा (78 रन पर चार विकेट) ने चार विकेट हासिल किए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 156 रन से की। भारत को पहले घंटे में कोई विकेट नहीं लिया लेकिन मोहम्मद सिराज और जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (19) और कैमरन ग्रीन (21) को आसानी से रन नहीं बनाने दिए।
 
भारत ने हैंड्सकॉम्ब को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा।
 
बेहद रक्षात्मक रवैये के साथ खेल रहे हैंड्सकॉम्ब ने अश्विन की गेंद पर शॉर्ट लेग पर श्रेयस अय्यर को कैच थमाया।अश्विन को दिन के अपने पहले ओवर के लिए लगभग एक घंटा इंतजार करना पड़ा लेकिन उन्होंने गेंद हाथ में आते ही अपना जलवा दिखाया। हैंड्सकॉम्ब को आउट करने के बाद उन्होंने एलेक्स कैरी (03) और नाथन लियोन (05) को भी पवेलियन भेजा।
 
उमेश ने इस बीच स्टंप्स को निशाना बनाया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में ग्रीन को पगबाधा किया और फिर लगातार ओवरों में मिशेल स्टार्क (01) और टॉड मर्फी (00) को बोल्ड किया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मेग लैनिंग बनीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान, जेमिमा उपकप्तान