मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. तमीम बांग्लादेश के एकदिवसीय कप्तान बने, पाकिस्तान के खिलाफ होगी कड़ी परीक्षा
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 मार्च 2020 (08:50 IST)

तमीम बांग्लादेश के एकदिवसीय कप्तान बने, पाकिस्तान के खिलाफ होगी कड़ी परीक्षा

Tamim Iqbal | तमीम बांग्लादेश के एकदिवसीय कप्तान बने, पाकिस्तान के खिलाफ होगी कड़ी परीक्षा
ढाका। बांग्लादेश ने रविवार को सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा की जगह राष्ट्रीय एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाया। मुर्तजा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला के बाद कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 5 साल से अधिक समय तक बांग्लादेश का नेतृत्व किया।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल ने कहा कि बोर्ड ने सर्वसम्मति से तमीम इकबाल को एकदिवसीय टीम का कप्तान चुना है। तमीम इससे पहले पिछले साल जुलाई में मुर्तजा के चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला में टीम की कमान संभाल चुके हैं।
 
पूर्ण रूप से एकदिवसीय कप्तान नियुक्त होने के बाद उनकी पहली परीक्षा पाकिस्तान के खिलाफ 1 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले में होगी।
ये भी पढ़ें
श्रीलंका लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को हराया