रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sydney Thunders registers unwanted record of lowest T20 total ever
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (18:23 IST)

15 रनों पर ऑलआउट! ऑस्ट्रेलिया में बना T20 क्रिकेट का सबसे कम स्कोर (Video)

15 रनों पर ऑलआउट! ऑस्ट्रेलिया में बना T20 क्रिकेट का सबसे कम स्कोर (Video) - Sydney Thunders registers unwanted record of lowest T20 total ever
सिडनी: सिडनी थंडर्स ने बिग बैश लीग 2022 में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ शुक्रवार को 15 रन पर ऑलआउट होकर टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया जाने वाले सबसे छोटा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बेमन से अपने नाम कर लिया।

स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाये, जिसके जवाब में थंडर्स 5.5 ओवरों में 15 रन पर ऑलआउट हो गयी। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड तुर्की के पास था जो 2019 में चेक गणराज्य के खिलाफ 21 रन पर सिमट गयी थी।

गेंदों के मामले में भी यह टी20 क्रिकेट की सबसे छोटी पारी है। थंडर्स ने इस पारी में 35 गेंदें खेलीं, जबकि मोहम्मद स्पोर्टिंग क्लब विक्ट्री डे टी20 कप 2013 में प्राइम बैंक के विरुद्ध 52 गेंदों पर 45 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी थी।ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड सिडनी ने तो बना दिया, लेकिन ट्विटर पर ट्रोल्स ने इस रिकॉर्ड के खासे मजे लिए।

ये भी पढ़ें
FIFA World Cup 2022 Final: आंकड़ों में अर्जेंटीना का पलड़ा फ्रांस पर भारी