गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sydney Test Match, Rishabh Pant, Nervous Ninety Syndrome
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (17:06 IST)

दूसरे छोर पर एक बल्लेबाज के रहने से मुझे बल्लेबाजी में मदद मिली : पंत

दूसरे छोर पर एक बल्लेबाज के रहने से मुझे बल्लेबाजी में मदद मिली : पंत - Sydney Test Match, Rishabh Pant, Nervous Ninety Syndrome
सिडनी। ऋषभ पंत का मानना है कि उन्होंने 'नर्वस नाइंटी सिंड्रोम' का सामना किया लेकिन कहा कि दूसरे छोर पर रवीन्द्र जडेजा के रहने से उन्हें पिछले टेस्ट मैचों की तुलना में खुलकर खेलने में मदद मिली। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जमाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने पंत ने जडेजा (नाबाद 81) के साथ 7वें विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की।
 
 
20 और 30 के स्कोर पर आउट होने के बाद क्या बदलाव किया? यह पूछने पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैने कोई बदलाव किया। सबसे अहम बात यह है कि इस बार दूसरे छोर पर एक बल्लेबाज था। आमतौर पर जब मैं क्रीज पर आता हूं तो सामने पुछल्ले बल्लेबाज होते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि यदि मैं पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ हूं, तो अलग तरह से बल्लेबाजी करनी पड़ती है और मुझे रन बनाने होते हैं। लेकिन एक बल्लेबाज के साथ खेलने पर बात अलग होती है, जो शुक्रवार को आपने देखी। उन्होंने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन की ओर से खुलकर खेलने की आजादी मिलने से भी उन्हें मदद मिली। 
 
पंत ने कहा कि मेरी बल्लेबाजी की सबसे अच्छी बात यह है कि टीम में सभी ने मुझे खुलकर खेलने की आजादी दी। जब भी मैं बल्लेबाजी के लिए उतरता हूं तो उसका पूरा मजा लेता हूं। विंडीज के खिलाफ 90 के स्कोर पर आउट होना उसके जेहन में था। उसने कहा कि मैं नर्वस था, क्योंकि भारत में विंडीज के खिलाफ पिछली 2 पारियों में 92 रनों पर आउट हुआ। थोड़ा डरा हुआ था लेकिन वह दौर बीत गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चौथे टेस्ट के शुरुआती दिन पेन ने गेंदबाजी कोच डेविड के मतभेदों के दावे को खारिज किया