चौथे टेस्ट के शुरुआती दिन पेन ने गेंदबाजी कोच डेविड के मतभेदों के दावे को खारिज किया
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने गेंदबाजी कोच डेविड सेकर के दावों के विपरीत शुक्रवार को कहा कि चौथे टेस्ट के शुरुआती दिन उनके और उनके गेंदबाजों के बीच सुझावों को लेकर कोई मतभेद नहीं थे। भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 622 रनों पर घोषित की थी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टेस्ट के बीच में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी कुछ योजनाएं गलत हो गई थीं लेकिन असहमति जैसी चिंता की कोई बात नहीं थी।
पेन ने कहा कि हम हमेशा मैच के बाद चर्चा करते हैं लेकिन मतभेद हों, ऐसा नहीं है। मुझे लगता है कि हम काफी स्पष्ट थे कि हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं? गुरुवार दोपहर और सच कहूं तो शायद सुबह में पहले घंटे और फिर लंच के बाद पहले घंटे में हम योजना में थोड़े गलत रहे।
उन्होंने कहा कि कभी-कभार यह ऐसा लग सकता है कि ये मतभेद हों, लेकिन हम जानते हैं कि हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। कभी-कभार आप अपनी योजना का कार्यान्वयन नहीं कर पाते और ऐसा ही हुआ। जब टीम अच्छा नहीं करती है तो आलोचनाओं की उम्मीद होती ही है।
उन्होंने कहा कि जब आप खेल के शीर्ष स्तर पर खेल रहे होते हो और फिर आप ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाते जैसा कि आपको करना चाहिए तो आलोचना होती ही है। हम सभी इस बात से वाकिफ हैं, हम सभी ने इसकी उम्मीद की थी और हम सभी इसके आदी भी हैं। (भाषा)