गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. cricket match, test series, losing toss, Tim Penn
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (19:06 IST)

पर्थ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में टॉस गंवाना अच्छा होगा : टिम पेन

पर्थ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में टॉस गंवाना अच्छा होगा : टिम पेन - cricket match, test series, losing toss, Tim Penn
पर्थ। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि पिच की घसियाली प्रकृति और गर्म मौसम को देखते हुए टॉस गंवाना अच्छा होगा।
 
 
पेन ने आप्ट्स स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट के बारे में कहा, हां, मैं कहूंगा कि टॉस गंवाना अच्छा होगा। सच कहूं तो मैंने आज इसके बारे में सुबह क्यूरेटर से बात की। मुझे नहीं लगता कि पिच इतनी खराब होगी। यहां वनडे और टी-20 के लिए, दोनों विकेट सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए सचमुच घास से भरे लग रहे थे लेकिन इस पर काफी अच्छा खेल हुआ। 
 
उन्होंने कहा, इतनी गर्मी को देखते हुए यह शायद टूटेगा और आप मैच के दौरान दरारें देख सकते हो। जो है वो तो है ही और आप कल सुबह जो कुछ करोगे (टॉस जीतो या गंवाओ), आपको सचमुच अच्छी शुरुआत करनी होगी। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पेन ने माना कि भारत तेज गेंदबाजों वाले आक्रमण के साथ उतर सकता है और साथ ही उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अपना काम कर लिया है। खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारत ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं। 
 
उन्होंने कहा, उनकी टीम में नए खिलाड़ी आ रहे हैं। हमने इसके बारे में बात की, लेकिन हमने पिछले कुछ हफ्तों में उनकी पूरी टीम पर ध्यान लगाया है ताकि हम उनकी मजबूती और कमजोरियों को जान सकें।
 
लेकिन अंत में यह मैदान पर एकजुट प्रदर्शन करने की बात होती है। वे अंतिम एकादश में जिन खिलाड़ियों को शामिल करें, वे तैयारी के साथ चुनौती पेश करेंगे और वे सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाना चाहेंगे। इसलिए हमें पहली ही गेंद से मैच में कब्जा जमाना होगा। 
 
ये भी पढ़ें
सिंधिया बनाम कमलनाथ : मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री का मुकाबला हुआ रोचक