ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत ने की विकेट के पीछे कैच लपकने में धोनी की बराबरी
एडिलेड। भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्रसिंह धोनी के एक पारी में विकेट के पीछे छ: कैच लपकने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
21 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को यहां एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में विकेट के पीछे 6 कैच लपके। इसी के साथ पंत ने धोनी के टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक 6 कैच लपकने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
धोनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट और रिद्धिमान साहा के चोटिल होने के कारण टेस्ट टीम में पंत को विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा गया है जिसमें वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
पंत ने मोहम्मद शमी की गेंद पर जोश हेजलवुड का कैच लपकने के साथ ही पारी में अपना छठा कैच भी लपक लिया। पूर्व कप्तान एवं विकेटकीपर धोनी ने वर्ष 2009 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी में 6 कैच लपकने का रिकॉर्ड बनाया था।
37 वर्षीय धोनी ने वर्ष 2014 में अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच मेलबोर्न में 26 से 30 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था।
पंत ने हालांकि अपने करियर के छठे ही टेस्ट में यह कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने इन टेस्टों में अब तक 43.25 के औसत से 346 रन बनाए हैं जिसमें 114 सर्वाधिक स्कोर है।
भारतीय टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर साहा चोटिल हैं और इस वर्ष मैनचेस्टर में उनके कंधे की सर्जरी हुई थी। 34 वर्षीय साहा ने भारत के लिए 32 टेस्ट खेले हैं जिनमें 1164 रन बनाए हैं जबकि मौजूदा लय के हिसाब से पंत उन्हें जल्द पीछे छोड़ते दिखाई दे रहे हैं।