रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy Elite Group C match
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 दिसंबर 2018 (21:49 IST)

रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच : राजस्थान की असम पर बड़ी जीत

रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच : राजस्थान की असम पर बड़ी जीत - Ranji Trophy Elite Group C match
जयपुर। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी के दूसरी पारी में 5 विकेट के दम पर राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप 'सी' मैच में शनिवार को तीसरे दिन यहां असम को पारी और 43 रनों से शिकस्त देकर 7 अंक हासिल किए।
 
पहली पारी में 217 रनों से पिछड़ने वाली असम की टीम ने दिन की शुरुआत 3 विकेट पर 109 रनों से की। गोकुल शर्मा (77) और कुणाल सैकिया (49) ने चौथे विकेट के लिए 96 रन जोड़े लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। पूरी टीम 174 रनों पर आउट हो गई। असम ने आखिर 5 विकेट 6 रनों के अंदर गंवा दिए।
 
अनिकेत ने 17.4 ओवरों में 40 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि तनवीर उल हक और नाथू सिंह ने 2-2 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। राहुल चहर को 1 विकेट मिला। मैच में 10 विकेट लेने वाले अनिकेत 'प्लेयर ऑफ मैच' रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के मुरीद हुए ट्रेविस हेड, कह दी यह बात