मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sydney test : 2nd day of India Australia 3rd test
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (07:38 IST)

सिडनी टेस्ट में फिर बारिश ने डाली बाधा, जडेजा और बुमराह ने दिलाई भारत को वापसी

सिडनी टेस्ट में फिर बारिश ने डाली बाधा, जडेजा और बुमराह ने दिलाई भारत को वापसी - Sydney test : 2nd day of India Australia 3rd test
सिडनी। रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने बारिश से प्रभावित सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलिया के 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां वापसी दिलाई।
 
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन लंच तक 5 विकेट पर 249 रन बनाए हैं। इस बीच जडेजा ने मार्नस लाबुशेन (91) को शतक से रोका जबकि मैथ्यू वेड (13) को अति उत्साही शॉट खेलने की सजा दी। बुमराह ने नई गेंद से कैमरन ग्रीन (0) को पैवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हालांकि अभी 76 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
 
सुबह के सत्र में 2 बार बारिश ने व्यवधान डाला। पहली बार बारिश थमने के बाद जब खेल शुरू हुआ तो आस्ट्रेलिया ने लाबुशेन का विकेट गंवाया जो केवल 9 रन से शतक से चूक गये।
 
जडेजा की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद को उन्होंने कट करने का प्रयास किया लेकिन वह उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास गई जिन्होंने उसे बेहद खूबसूरती से कैच में बदला।

लाबुशेन ने 196 गेंदें खेली तथा 11 चौके लगाये तथा अपने मेंटोर स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। इसके कुछ देर फिर बारिश आ गई लेकिन इससे ठीक पहले स्मिथ ने अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी रविचंद्रन अश्विन पर चौका लगाकर श्रृंखला का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।
 
वेड ने जडेजा (43 रन देकर दो विकेट) को अपना विकेट इनाम में दिया। उन्होंने सीधी गेंद पर मिडऑन पर हवा में लहराता कैच दिया। वह श्रृंखला में पहले भी इस तरह से अपना विकेट गंवा चुके हैं।
 
भारत ने 80 ओवर पूरे होते ही नई गेंद ली। बुमराह ने खूबसूरत गेंद पर ग्रीन को पगबाधा आउट किया। स्मिथ ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। इस बीच अश्विन और जडेजा ने उन्हें कुछ शार्ट पिच गेंदें की जिसे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आसानी से खेला। स्मिथ ने कुछ उम्दा शॉट लगाये। उन्होंने अभी तक अपनी 159 गेंद की पारी में 11 चौके लगाये हैं।
 
बारिश के कारण पहले दिन भी केवल 55 ओवर का खेल हो पाया था। आस्ट्रेलिया ने सुबह दो विकेट पर 166 रन से आगे खेलना शुरू किया और सहजता से बल्लेबाजी की।
 
भारतीयों ने लेग साइड में मजबूत क्षेत्ररक्षण की रणनीति के साथ गेंदबाजी की। इस बीच मोहम्मद सिराज ने स्मिथ के खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की जिसे ठुकरा दिया गया। भारत ने डीआरएस भी लिया लेकिन गेंद स्टंप के ऊपर से निकल रही थी और टीम ने एक ‘रिव्यू’ गंवा दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए, स्टीव स्मिथ ने जड़ा सैकड़ा